ETV Bharat / city

अवैध हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:39 PM IST

प्रदेश में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत गुरुवार को जयपुर के विराटनगर में प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनान के अवैध कारखाने का खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की साम्रगी भी जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,अवैध कारखाने का भंडाफोड़,  Latest hindi news of Rajasthan
अवैध हथियार बनाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

विराटनगर (जयपुर). क्षेत्र के अंतर्गत प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत प्रागपुरा थाना इलाके के ग्राम पंडितपुरा में अवैध हथियारों बनाने के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है.

अवैध हथियार बनाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां ने बताया कि सर्किल ऑफिसर दिनेश यादव और प्रागपुरा थानाधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के सुपरविजन में प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने के कारखाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर प्रागपुरा थाना अधिकारी ने विशेष टीम के साथ जाकर पंडितपुरा गांव में सुरेश जांगिड़ के मकान पर दबिश दी. जहां पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगा.

वहीं, मकान का निरीक्षण करने पर एक कमरे में अवैध हथियार बनाने की भारी मात्रा में सामग्री मिली. कारखाने में विभिन्न प्रकार के उपकरण मिले जो हथियार बनाने में प्रयुक्तत होते हैं. विभिन्न उपकरण और कच्ची सामग्री के साथ एक हस्तनिर्मित टोपीदार बंदूक मिली जो अवैध होने से शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत सामग्री को जब्त कर अभियुक्त सुरेश उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- कोरोना काल में स्कूल बंद होने से अटका मिड डे मील, अब घर-घर जाकर बच्चों को देंगे दाल, तेल और मसाले

अभियुक्त पिछले 2 वर्ष में अनेक हस्त निर्मित हथियार बनाकर क्षेत्र में विभिन्न जगह बेच चुका है. गिरफ्तार अभियुक्त से हथियारों को निर्मित कर कहां कहां बेचा गया उसके बारे में भी अनुसंधान जारी है. अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के लिए ये चुनौती भरा कार्य है कि पिछले 2 सालों में आरोपी ने किन-किन को ये हथियार बनाकर बेचे और उन हथियारों से कौन-कौन सी वारदातें की गई इसका खुलासा आरोपी की ओर से ही किया जाएगा.

विराटनगर (जयपुर). क्षेत्र के अंतर्गत प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत प्रागपुरा थाना इलाके के ग्राम पंडितपुरा में अवैध हथियारों बनाने के अवैध कारखाने का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है.

अवैध हथियार बनाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां ने बताया कि सर्किल ऑफिसर दिनेश यादव और प्रागपुरा थानाधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के सुपरविजन में प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने के कारखाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर प्रागपुरा थाना अधिकारी ने विशेष टीम के साथ जाकर पंडितपुरा गांव में सुरेश जांगिड़ के मकान पर दबिश दी. जहां पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगा.

वहीं, मकान का निरीक्षण करने पर एक कमरे में अवैध हथियार बनाने की भारी मात्रा में सामग्री मिली. कारखाने में विभिन्न प्रकार के उपकरण मिले जो हथियार बनाने में प्रयुक्तत होते हैं. विभिन्न उपकरण और कच्ची सामग्री के साथ एक हस्तनिर्मित टोपीदार बंदूक मिली जो अवैध होने से शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत सामग्री को जब्त कर अभियुक्त सुरेश उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- कोरोना काल में स्कूल बंद होने से अटका मिड डे मील, अब घर-घर जाकर बच्चों को देंगे दाल, तेल और मसाले

अभियुक्त पिछले 2 वर्ष में अनेक हस्त निर्मित हथियार बनाकर क्षेत्र में विभिन्न जगह बेच चुका है. गिरफ्तार अभियुक्त से हथियारों को निर्मित कर कहां कहां बेचा गया उसके बारे में भी अनुसंधान जारी है. अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के लिए ये चुनौती भरा कार्य है कि पिछले 2 सालों में आरोपी ने किन-किन को ये हथियार बनाकर बेचे और उन हथियारों से कौन-कौन सी वारदातें की गई इसका खुलासा आरोपी की ओर से ही किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.