जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए (Amit Shah Visit To Jaipur) हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आतुर नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं. एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह की सबसे पहली नजर हाथों में बीजेपी के झंडे और गले में दुपट्टे के साथ जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ताओं पर पड़ेगी. इसके ठीक बाद की स्वस्तिवाचन से अमित शाह का स्वागत होगा और जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुई संभाग वार झांकियां सजाई गई है.
गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में एयरपोर्ट से सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. हर स्थान पर 1 मिनट अमित शाह के रुकने पर अभिवादन का भी कार्यक्रम है. वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगे.
एयरपोर्ट मेन गेट के बाहर -हाथों में बड़े झंडे, गले में दुपट्टा के साथ कार्यकर्ता करेंगे पुष्प वर्षा.
एयरपोर्ट गेट के बाहर - स्वस्तिवाचन शंख वादन
एयरपोर्ट के बाहर बस स्टैंड पर - घूमर नृत्य, केसरिया साफे में 100 युवतियां.
जवाहर सर्किल रोड - ब्रिज का प्रसिद्ध दंगल, जैसलमेर का लोक नृत्य, आदिवासी आंचल का गैर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, प्रसिद्ध कव्वाली वादक, घोड़ी नृत्य.
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान की लोक संस्कृति और पर्यटन विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है. इसका नजारा गृह मंत्री के स्वागत कार्यक्रम के दौरान भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा ईपी गेट से टोंक रोड होते हुए जेसीसी गेट तक कई जगह कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करेंगे. आखिर में पुष्कर के नगाड़ों के साथ आयोजन स्थल पर अमित शाह का स्वागत किया जाएगा.