ETV Bharat / city

Amit Shah Visit To Jaipur: स्वस्तिवाचन के साथ संभागवार झांकियों के जरिए हजारों कार्यकर्ता गृह मंत्री के स्वागत के लिए आतुर - jaipur latest hindi news

Amit Shah Visit To Jaipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर के आयोजन स्थल तक के लगभग 9 किलोमीटर की दूरी का रोड शो होगा. इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर उनका स्वागत-सत्कार होगा. इस दौरान 51 पंडितों का स्वस्तिवाचन, राजस्थान लोक नृत्य के साथ ही लोकगीत और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत होगा.

Amit Shah Visit To Jaipur, Amit Shah rajasthan tour latest news
Amit Shah Visit To Jaipur
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 1:01 PM IST

जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए (Amit Shah Visit To Jaipur) हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आतुर नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं. एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह की सबसे पहली नजर हाथों में बीजेपी के झंडे और गले में दुपट्टे के साथ जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ताओं पर पड़ेगी. इसके ठीक बाद की स्वस्तिवाचन से अमित शाह का स्वागत होगा और जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुई संभाग वार झांकियां सजाई गई है.

पढ़ें- Amit Shah Visit To Jaisalmer: BSF Rising Day कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री, परेड का किया Inspection

गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में एयरपोर्ट से सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. हर स्थान पर 1 मिनट अमित शाह के रुकने पर अभिवादन का भी कार्यक्रम है. वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगे.

एयरपोर्ट मेन गेट के बाहर -हाथों में बड़े झंडे, गले में दुपट्टा के साथ कार्यकर्ता करेंगे पुष्प वर्षा.

कार्यकर्ता गृह मंत्री के स्वागत के लिए आतुर

एयरपोर्ट गेट के बाहर - स्वस्तिवाचन शंख वादन

एयरपोर्ट के बाहर बस स्टैंड पर - घूमर नृत्य, केसरिया साफे में 100 युवतियां.

जवाहर सर्किल रोड - ब्रिज का प्रसिद्ध दंगल, जैसलमेर का लोक नृत्य, आदिवासी आंचल का गैर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, प्रसिद्ध कव्वाली वादक, घोड़ी नृत्य.

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान की लोक संस्कृति और पर्यटन विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है. इसका नजारा गृह मंत्री के स्वागत कार्यक्रम के दौरान भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा ईपी गेट से टोंक रोड होते हुए जेसीसी गेट तक कई जगह कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करेंगे. आखिर में पुष्कर के नगाड़ों के साथ आयोजन स्थल पर अमित शाह का स्वागत किया जाएगा.

जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए (Amit Shah Visit To Jaipur) हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आतुर नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं. एयरपोर्ट के बाहर अमित शाह की सबसे पहली नजर हाथों में बीजेपी के झंडे और गले में दुपट्टे के साथ जयपुर देहात उत्तर के कार्यकर्ताओं पर पड़ेगी. इसके ठीक बाद की स्वस्तिवाचन से अमित शाह का स्वागत होगा और जवाहर सर्किल मोड़ तक राजस्थान की सांस्कृतिक छटा बिखरते हुई संभाग वार झांकियां सजाई गई है.

पढ़ें- Amit Shah Visit To Jaisalmer: BSF Rising Day कार्यक्रम में पहुंचे गृहमंत्री, परेड का किया Inspection

गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में एयरपोर्ट से सीतापुरा तक कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. हर स्थान पर 1 मिनट अमित शाह के रुकने पर अभिवादन का भी कार्यक्रम है. वहीं, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 300 बुलेट मोटरसाइकिल से शाह के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगे.

एयरपोर्ट मेन गेट के बाहर -हाथों में बड़े झंडे, गले में दुपट्टा के साथ कार्यकर्ता करेंगे पुष्प वर्षा.

कार्यकर्ता गृह मंत्री के स्वागत के लिए आतुर

एयरपोर्ट गेट के बाहर - स्वस्तिवाचन शंख वादन

एयरपोर्ट के बाहर बस स्टैंड पर - घूमर नृत्य, केसरिया साफे में 100 युवतियां.

जवाहर सर्किल रोड - ब्रिज का प्रसिद्ध दंगल, जैसलमेर का लोक नृत्य, आदिवासी आंचल का गैर नृत्य, कालबेलिया नृत्य, प्रसिद्ध कव्वाली वादक, घोड़ी नृत्य.

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान की लोक संस्कृति और पर्यटन विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है. इसका नजारा गृह मंत्री के स्वागत कार्यक्रम के दौरान भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा ईपी गेट से टोंक रोड होते हुए जेसीसी गेट तक कई जगह कार्यकर्ता पुष्प वर्षा करेंगे. आखिर में पुष्कर के नगाड़ों के साथ आयोजन स्थल पर अमित शाह का स्वागत किया जाएगा.

Last Updated : Dec 5, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.