नई दिल्ली/ जयपुर. राज्यसभा में भी नागरिकता बिल पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 125 सांसदों ने वोट किया जबकि 105 वोट विरोध में पड़े. इससे पहले बिल पर उच्च सदन में एक लंबी बहस चली. बहस के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के कई सवालों का जवाब दिया और एक जगह उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक पत्र का जिक्र भी किया.
अमित शाह ने कहा मेरे हाथ में एक पत्र जिसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा था. उस समय देश के गृह मंत्री पी चिंदबरम थे. शाह ने कहा कि यूपीए सराकर के समय अशोक गहलोत ने पत्र में लिखा था कि राजस्थान में पाकिस्तान से आए बड़ी संख्या में शरणार्थियों जिनमें सिख और हिन्दूं परिवार हैं. उनको रियायत दी जाए.
पढ़ेंः राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, शाह ने कहा- मुस्लिमों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं
शाह ने पत्र की लाइनें पढ़ते हुए कहा कि तब गहलोत ने केवल दो ही समुदायों का जिक्र करते हुए रियायत मांगी थी. और तब की यूपीए सरकार ने उस आधार पर 13 हजार लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई, जो केवल दो ही धर्म के थे. शाह ने कहा हम तो इसमें हिन्दू और सिख के अलावा 6 समुदायों के लोगों को इस बिल के जरिए रियायत देने जा रहे हैं. फिर भी कांग्रेस को आपत्ति है.