ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पूनिया ने लिखा प्रदेशवासियों के नाम पत्र, कहा- समय कठिन है, हम सबको मिलकर पार करना है

देश और प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेशवासियों के नाम पत्र लिखकर आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. पूनिया ने यह भी लिखा कि कोविड-19 के खिलाफ देश निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन इस अत्यंत कठिन समय को हम सबको पूरी तैयारी के साथ बुलंद हौसलों से मिलकर पार करना है. पूनिया ने यह भी कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन अनिवार्य रूप से करें.

satish poonia letter
सतीश पूनिया ने लिखा प्रदेशवासियों के नाम पत्र...
author img

By

Published : May 7, 2021, 2:02 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पत्र लिखकर प्रदेश की जनता से कोरोना काल में मिलकर लड़ने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 के खिलाफ देश निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन इस अत्यंत कठिन समय को हम सबको पूरी तैयारी के साथ बुलंद हौसलों से मिलकर पार करना है.

सतीश पूनिया ने यह पत्र ट्विटर पर भी साझा किया, जिसमें लिखा गया है, "आप सभी प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, कृपया वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन अनिवार्य रूप से करें. वर्तमान समय में कोरोना-20 (कोविड-19) के खिलाफ पूरा देश निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना की इस दूसरी लहर ने प्रदेश सहित पूरे देश को झकझोर दिया है. पूरा देश इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है.

पढ़ें : Special : मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी चरम पर, बीमार मरीजों के परिजनों से हो रही लूट

कोरोना की इस दूसरी लहर से राजस्थान प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अत्यन्त प्रचंड एवं भयावह है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन पन्द्रह हजार के आसपास पहुंच रही है और मौतों के आंकड़े भी भयावह है. यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक एवं कष्टदायी है. इस कोरोना की दूसरी लहर में जो पीड़ा आप प्रदेशवासी सहन कर रहे हैं. इसका मुझे पूरा अहसास है. इस कठिन समय में जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, उनके प्रति सम्पूर्ण भाजपा परिवार की ओर से मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस संकट के समय में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके साथ है. साथियों समय अत्यन्त कठिन है, मगर हम सब को मिलकर पूरी तैयारी के साथ हौसले से इस कठिन समय को पार करना है.

satish poonia letter
सतीश पूनिया ने लिखा प्रदेशवासियों के नाम पत्र...

अतः मेरी आप सभी प्रदेशवासियों से विनम्र पार्थना है कि इस घोर संकट से निपटने के लिये आप सभी मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सहित कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन अनिवार्य रूप से करे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पालन करें. सजग-सतर्क रहे एवं पूर्णतया अनुशासन में रहे. साथ ही मैं आपको यह भी अवगत कराना चाहता हूं कि कोविड प्रबंधन से जुड़े शीर्ष विशेषज्ञों के अनुसार अब तक संक्रमित पाये गये लोगों में से पूर्ण वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों का प्रतिशत बहुत कम है.

मैं आप सभी से सविनय निवेदन करता हूं कि जिन लोगों (45 वर्ष से अधिक) ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे शीघ्रातिशीघ्र अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सा संस्थान में जाकर वैक्सीन लगवायें, साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाये इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करावें. उपरोक्त की पालना करते हुये मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर इस वैश्विक कोरोना महामारी को पराजित करने में अवश्य सफल होंगे."

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पत्र लिखकर प्रदेश की जनता से कोरोना काल में मिलकर लड़ने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 के खिलाफ देश निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन इस अत्यंत कठिन समय को हम सबको पूरी तैयारी के साथ बुलंद हौसलों से मिलकर पार करना है.

सतीश पूनिया ने यह पत्र ट्विटर पर भी साझा किया, जिसमें लिखा गया है, "आप सभी प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, कृपया वैश्विक महामारी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन अनिवार्य रूप से करें. वर्तमान समय में कोरोना-20 (कोविड-19) के खिलाफ पूरा देश निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. कोरोना की इस दूसरी लहर ने प्रदेश सहित पूरे देश को झकझोर दिया है. पूरा देश इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है.

पढ़ें : Special : मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी चरम पर, बीमार मरीजों के परिजनों से हो रही लूट

कोरोना की इस दूसरी लहर से राजस्थान प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अत्यन्त प्रचंड एवं भयावह है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन पन्द्रह हजार के आसपास पहुंच रही है और मौतों के आंकड़े भी भयावह है. यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक एवं कष्टदायी है. इस कोरोना की दूसरी लहर में जो पीड़ा आप प्रदेशवासी सहन कर रहे हैं. इसका मुझे पूरा अहसास है. इस कठिन समय में जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, उनके प्रति सम्पूर्ण भाजपा परिवार की ओर से मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस संकट के समय में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके साथ है. साथियों समय अत्यन्त कठिन है, मगर हम सब को मिलकर पूरी तैयारी के साथ हौसले से इस कठिन समय को पार करना है.

satish poonia letter
सतीश पूनिया ने लिखा प्रदेशवासियों के नाम पत्र...

अतः मेरी आप सभी प्रदेशवासियों से विनम्र पार्थना है कि इस घोर संकट से निपटने के लिये आप सभी मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सहित कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन अनिवार्य रूप से करे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पालन करें. सजग-सतर्क रहे एवं पूर्णतया अनुशासन में रहे. साथ ही मैं आपको यह भी अवगत कराना चाहता हूं कि कोविड प्रबंधन से जुड़े शीर्ष विशेषज्ञों के अनुसार अब तक संक्रमित पाये गये लोगों में से पूर्ण वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों का प्रतिशत बहुत कम है.

मैं आप सभी से सविनय निवेदन करता हूं कि जिन लोगों (45 वर्ष से अधिक) ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे शीघ्रातिशीघ्र अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सा संस्थान में जाकर वैक्सीन लगवायें, साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाये इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करावें. उपरोक्त की पालना करते हुये मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर इस वैश्विक कोरोना महामारी को पराजित करने में अवश्य सफल होंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.