जयपुर. प्रदेशभर के मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को सम्पात कर दिया है. 3 महीनों से वेतन नहीं मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने मंगलवार शाम 6 बजे से एम्बुलेंस की हड़ताल कर दी थी.
हड़ताल को देखते हुए सेवा प्रदाता कंपनी ने कर्मचारियों को नवंबर माह तक का वेतन दे दिया. ऐसे में फिर भी कर्मचारियों ने हड़ताल को जारी रखा.
कर्मचारियों ने मांग की थी, कि उनको तीनों महीनों का वेतन दिया जाए. कर्मचारियों की इस मांग के बाद सेवा प्रदाता कंपनी ने कर्मचारियों के प्रतिनिधिमण्डल को झालाना डूंगरी स्थित एम्बुलेंस कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया. 2 घंटे चली वार्ता में वेतन पर सहमति बनी और कंपनी ने 12 फरवरी तक दिसंबर और जनवरी का वेतन देने का आश्वासन दिया. बाकी मांगें राजस्थान उच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण फैसला आने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ेंः यूनेस्को महानिदेशक ने हवामहल और परकोटे का किया दौरा, हेरिटेज लोगो का किया अनावरण
एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया, कि एम्बुलेंस हड़ताल को सम्पात किया जाता है और एम्बुलेंस सेवाओं को सुचारू रूप से चालू किया जा रहा है.
ये थी मांगें:-
एम्बुलेंस कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं दी जाए, संविदाकर्मियों की कमेटी में एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों को शामिल किया जाए, वेतन में हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि सहित अन्य कई मांगें हैं.