जयपुर. प्रदेशभर में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है और जनपथ पर यह कर्मचारी गुरुवार से धरना देकर बैठे हैं. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने भी इन सभी कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया है. पुलिस का कहना है कि जनपथ पर किसी भी तरह का आंदोलन करने की अनुमति नहीं है. ऐसे में पुलिस की ओर से आंदोलन कर रहे इन कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया गया है और कहा गया है कि जल्द से जल्द ये लोग यहां से एंबुलेंस हटा लें.
वहीं राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के समर्थन में नोहर विधायक बलवान पूनिया भी उतर आए हैं. उनका कहना है कि इन कर्मचारियों की जो मांग है, उन्हें सरकार को जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए. इन कर्मचारियों की सभी मांगें बिल्कुल जायज है. बलवान पूनिया ने उम्मीद जताई है कि कर्मचारियों और सरकार के बीच जो गतिरोध चल रहा है, वह जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे'
दरअसल अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से प्रदेशभर में एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर है और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
पढ़ेः विश्व की सबसे बड़ी गौशाला में 53वीं शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व की पहली कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में
वहीं हड़ताल कर रहे एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि चाहे भले ही पुलिस उन्हें जेल में डाल दें, लेकिन वह जनपथ पर ही डटे रहेंगे. हालांकि एंबुलेंस कर्मचारियों के पदाधिकारियों को एक बार फिर से वार्ता के लिए बुलाया गया है और एडिशनल चीफ सेक्रेट्री इन हड़ताल कर रहे कर कर्मचारियों के साथ सचिवालय में वार्ता करेंगे.