जयपुर. गहलोत सरकार की ओर से मंत्रियों के लिए हाल में खरीदी गई लग्जरी एसयूवी का अलॉटमेंट मंत्रियों को शुरू (Allotment of new state vehicles to ministers started) हो गया है. राजस्थान स्टेट मोटर गैराज की ओर से मंत्रियों को गाड़ियां भिजवाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्रियों को यह गाड़ियां दी जाएंगी. बुधवार को मंत्री महेश जोशी नई गाड़ी के साथ मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर पहुंचे.
नई गाड़ियों के नंबर मिलने के बाद राजस्थान स्टेट मोटर गैराज की ओर से मंत्रियों को गाड़ियां भिजवाई जा रही है. नए मंत्री मोटर गैराज से अपनी सुविधा के अनुसार नया राजकीय वाहन ले सकेंगे. राज्य सरकार ने 8 करोड़ से अधिक राशि खर्च करके इन गाड़ियों को खरीदा है. एक एसयूवी की कीमत 27 लाख रुपए है.
पढ़ें. आर्थिक तंगहाली में राजस्थान सरकार, पर मंत्रियों के लिए खरीदी गई 30-30 लाख की नई SUV
गाड़ी अलॉट होने के बाद जलदाय मंत्री मोती डूंगरी पहुंचकर नए वाहन की पूजा करवाई. इस दौरान मंत्री डॉ. महेश जोशी ने भी प्रदेश में सुख-शांति और अमन-चैन के लिए मोती डूंगरी गणेश जी से प्रार्थना की.