बस्सी. बस्सी स्थित उप जिला अस्पताल में स्टाफ व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और एक चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. चिकित्साकर्मियों में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ इस कदर गुस्सा था कि वे अस्पताल परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए और उसे हटाने की मांग करने लगे. गुस्साए चिकित्साकर्मियों व ग्रामीणों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोपी चिकित्सक डॉ संतोष बारवाल को सीएमएचओ ने एपीओ (Bassi doctor APO by CMHO) कर दिया गया है.
अस्पताल में चले हंगामे के कारण यहां आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी चिकित्सक मरीजों से दुर्व्यवहार (Allegations of misbehave on doctor) करती हैं. यहां तक कि हाथ भी उठा देती हैं. कई बार मरीजों को धक्का देकर बाहर निकाल देती हैं. इसी प्रकार अस्पताल में कार्यरत चिकित्साकर्मियों ने भी चिकित्सक पर आरोप लगाया है कि चिकित्सक उनके साथ अभद्रता से पेश आती हैं तथा उन पर जबरन काम का दबाव डालती हैं और काम से हटाने की धमकी देती हैं.
पढ़ें: परिजनों का अस्पताल में जमकर हंगामा, कहा- डॉक्टर्स शव का कर रहे इलाज...
हंगामे की सूचना पर चिकित्सालय प्रभारी ने स्टाफ व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए ग्रामीण व स्टाफ आरोपी चिकित्सक को हटाने की मांग पर अड़ गए और धरना शुरू कर दिया. स्टाफ ने विधायक को भी मौके पर बुलाने की मांग की. सूचना पर पुलिस भी पहुंची। बता दें कि पूर्व में भी चिकित्सक पर दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं.