जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. प्रदेशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए है. प्रदेश में एक बार फिर वर्ष 2020 जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है.
![जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan, राजस्थान के पर्यटन स्थल बंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-tourist-palace-02-wt-rj10003_17042021154232_1704f_1618654352_373.jpg)
राजस्थान के पर्यटक स्थलों पर एक बार फिर से एक कोरोना हावी हो गया है. आज से प्रदेश के सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. राजस्थान पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले सभी राजकीय संग्रहालय और स्मारक 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे.
राजस्थान पुरातत्व विभाग की उपनिदेशक कृष्ण कांत शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं कि 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी संग्रहालय और स्मारक बंद रहेंगे. राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जंतर मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम स्मारक और संग्रहालयो पर बिना सैलानियों के सन्नाटा देखने को मिल रहा है. केवल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात है. स्टाफ के लिए भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- गहलोत सरकार मतदान को कर रही है प्रभावित करने की कोशिश: सतीश पूनिया
आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार और विभाग के आदेश अनुसार प्रदेशभर के स्मारक और संग्रहालय 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए है. आगे भी सरकार की ओर से जो भी आदेश मिलेंगे उसकी पालना की जाएगी. दूरदराज से आने वाले स्टाफ और महिला कर्मियों को फिलहाल ड्यूटी पर नहीं बुलाया जा रहा है. आमेर महल में कम ही स्टॉफ रखा गया है. बंद के दौरान महल की देखरेख और मेंटेनेंस का कार्य जारी रहेगा.
![जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan, राजस्थान के पर्यटन स्थल बंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-tourist-palace-02-wt-rj10003_17042021154232_1704f_1618654352_911.jpg)
महल अधीक्षक ने बताया कि आमेर महल विश्व विरासत सूची में शामिल स्मारक है. आमेर महल परिसर में पेड़ पौधे हैं, जिनमें पानी देना आवश्यक है. साफ-सफाई समेत अन्य देखरेख के कार्य भी किए जाएंगे.