ETV Bharat / city

कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट, पहले की तरह सभी सावधानियां बरतने के निर्देश

कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में चिकित्सा विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पहले की तरह सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम गहलोत ने भी सोशल मीडिया के जरिए आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है.

New strain of Covid 19,  Alert in Rajasthan
कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:08 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. केरल-महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही पहले की तरह सभी सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट

पढ़ें- Corona Update : राजस्थान में सामने आए कोरोना के 99 मामले, आंकड़ा पहुंचा 3,19,801

मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला सामने आना चिंताजनक है. देश के कुछ राज्यों में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है, ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है और सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के पॉजिटिव आ रहे नए मरीजों को अब घरों में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं, जहां अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं उन स्थानों पर पुलिस जाप्ता भी लगाया जा रहा है ताकि संक्रमण नहीं फैल सके.

स्क्रीनिंग के निर्देश

चिकित्सा विभाग की ओर से एक बार फिर से स्क्रीनिंग पर जोर दिया जा रहा है और ट्रेनिंग के निर्देश चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के निर्देश जारी किए गए हैं.

सीएम गहलोत की अपील

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और देश के कुछ राज्यों में नए स्ट्रेन के मामले देखने को मिले हैं तो ऐसे में अन्य राज्यों में यात्रा करने से लोग फिलहाल बचें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें.

पढ़ें- सदन में गूंजा क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले का मामला: CM बोले- कानून बनाने के लिए मैं तैयार हूं

नया स्ट्रेन खतरनाक

डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि है देश के कुछ राज्यों में नए स्ट्रेन से जुड़े मामले देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुराने स्ट्रेन के मुकाबले नया स्ट्रेन थोड़ा ज्यादा खतरनाक है क्योंकि नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है. ऐसे में अब जो मरीज संक्रमित हो रहे हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. कुछ मरीजों के सैंपल विशेष जांच के लिए भी भेजे गए हैं. हालांकि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं, लेकिन अभी भी सावधानी जरूरी है.

जयपुर. देशभर में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. केरल-महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद राजस्थान में भी चिकित्सा विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही पहले की तरह सभी सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

कोविड-19 के नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट

पढ़ें- Corona Update : राजस्थान में सामने आए कोरोना के 99 मामले, आंकड़ा पहुंचा 3,19,801

मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला सामने आना चिंताजनक है. देश के कुछ राज्यों में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है, ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है और सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.

डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के पॉजिटिव आ रहे नए मरीजों को अब घरों में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं, जहां अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं उन स्थानों पर पुलिस जाप्ता भी लगाया जा रहा है ताकि संक्रमण नहीं फैल सके.

स्क्रीनिंग के निर्देश

चिकित्सा विभाग की ओर से एक बार फिर से स्क्रीनिंग पर जोर दिया जा रहा है और ट्रेनिंग के निर्देश चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं. साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के निर्देश जारी किए गए हैं.

सीएम गहलोत की अपील

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और देश के कुछ राज्यों में नए स्ट्रेन के मामले देखने को मिले हैं तो ऐसे में अन्य राज्यों में यात्रा करने से लोग फिलहाल बचें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें.

पढ़ें- सदन में गूंजा क्रेडिट कोऑपरेटिव घोटाले का मामला: CM बोले- कानून बनाने के लिए मैं तैयार हूं

नया स्ट्रेन खतरनाक

डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि है देश के कुछ राज्यों में नए स्ट्रेन से जुड़े मामले देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुराने स्ट्रेन के मुकाबले नया स्ट्रेन थोड़ा ज्यादा खतरनाक है क्योंकि नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है. ऐसे में अब जो मरीज संक्रमित हो रहे हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. कुछ मरीजों के सैंपल विशेष जांच के लिए भी भेजे गए हैं. हालांकि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं, लेकिन अभी भी सावधानी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.