जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. इसके साथ ही सूर्य देव के तीखे तेवर का आमजन को समान भी करना पड़ रहा है. बता दें कि बीते दिनों राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में जमकर बारिश दर्ज की गई थी. 3 दिनों से राजधानी में बारिश का दौर रुक गया है और तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर की बात करे तो राजधानी जयपुर के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वहीं राजधानी का तापमान जहां 31 डिग्री में आसपास बना हुआ था.
वहीं प्रदेश के तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान 30 डिग्री से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है. सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान फलौदी में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार फलौदी में तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है. श्रीगंगानगर और बीकानेर में भी दिन का तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. बीती रात ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच में ही बना रहा.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में अंधविश्वास की यातनाएं, 13 दिन की मासूम को लगाए ब्लेड से कट, हालत गंभीर
वहीं प्रदेश में बारिश की बात की जाए तो मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे राजस्थान के अंतर्गत 340.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी, लेकिन अभी तक पूरे राजस्थान में 330.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत से 3 प्रतिशत कम है. वहीं ईस्ट राजस्थान की बात करें तो 492.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी, लेकिन अभी तक 459.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो औसत से 7 प्रतिशत कम है. वही वेस्ट राजस्थान में 221.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जानी थी, लेकिन वेस्ट राजस्थान में 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से तीन फीसदी ज्यादा है.
मौसम विभाग की इन जिलों में चेतावनी
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की माने तो 1 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों के अंतर्गत पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिले में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश और पश्चिमी राजस्थान के चूरू, नागौर जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.