ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम की संपत्ति या भूमि पर हुए अतिक्रमण की सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत - अजमेर में अतिक्रमण

अजमेर नगर निगम की संपत्तियों और भूमि पर हुए अतिक्रमण की सूचना देने वाले को पुरस्कृत देगा. सूचना देने वाला यदि अपना नाम गुप्त रखना चाहता है, तो उसकी भी व्यवस्था की गई है. दरसल शहर में नगर निगम की कई संपतिया और भूमि है, जिनकी ओर निगम का वर्षों से ध्यान नहीं है ऐसी संपत्तियों पर अतिक्रमण कब्जा जमाए हुए हैं.

action against encroachment, encroachment in Ajmer
अजमेर नगर निगम की संपत्ति या भूमि पर हुए अतिक्रमण की सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 6:38 AM IST

अजमेर. अजमेर नगर निगम की संपत्तियों और भूमि पर हुए अतिक्रमण की सूचना देने वाले को पुरस्कृत देगा. सूचना देने वाला यदि अपना नाम गुप्त रखना चाहता है, तो उसकी भी व्यवस्था की गई है. दरसल शहर में नगर निगम की कई संपतिया और भूमि है, जिनकी ओर निगम का वर्षों से ध्यान नहीं है ऐसी संपत्तियों पर अतिक्रमण कब्जा जमाए हुए हैं.

अजमेर नगर निगम की संपत्ति या भूमि पर हुए अतिक्रमण की सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत

नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि मेयर ब्रजलता हाड़ा के साथ इस संबंध में हुई चर्चा के बाद नगर निगम ने अपनी संपत्तियों और भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त करवाने की योजना तैयार की है. इसके तहत शहर के सभी 10 सर्किलों में स्वास्थ्य निरीक्षकों को सर्वे का जिम्मा सौंपा गया है. सर्वे के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में निगम की संपत्ति और भूमि का ब्यौरा तैयार करेंगे. वहीं जिस संपत्ति और भूमि पर अतिक्रमण है उन्हें चिन्हित किया जाएगा.

पढ़ें- सहाड़ा और राजसमंद उपचुनाव से पहले CM गहलोत ने क्षेत्र के लोगों से की मुलाकात

इसके अलावा राजस्व विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा. आमजन से सहयोग लेने के लिए नगर निगम ने नवाचार किया है. इसके तहत नगर निगम की संपत्ति यों एवं भूमि पर अति कर्मियों के कब्जे की सूचना देने वाले व्यक्ति को जागरूक नागरिक के तौर पर 26 जनवरी या 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से प्रोत्साहन देने के लिए नगर निगम की साधारण सभा में भी प्रस्ताव लिया जाएगा. नगर निगम को सूचना पत्र, ईमेल सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा सकती है.

अजमेर. अजमेर नगर निगम की संपत्तियों और भूमि पर हुए अतिक्रमण की सूचना देने वाले को पुरस्कृत देगा. सूचना देने वाला यदि अपना नाम गुप्त रखना चाहता है, तो उसकी भी व्यवस्था की गई है. दरसल शहर में नगर निगम की कई संपतिया और भूमि है, जिनकी ओर निगम का वर्षों से ध्यान नहीं है ऐसी संपत्तियों पर अतिक्रमण कब्जा जमाए हुए हैं.

अजमेर नगर निगम की संपत्ति या भूमि पर हुए अतिक्रमण की सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत

नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि मेयर ब्रजलता हाड़ा के साथ इस संबंध में हुई चर्चा के बाद नगर निगम ने अपनी संपत्तियों और भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त करवाने की योजना तैयार की है. इसके तहत शहर के सभी 10 सर्किलों में स्वास्थ्य निरीक्षकों को सर्वे का जिम्मा सौंपा गया है. सर्वे के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में निगम की संपत्ति और भूमि का ब्यौरा तैयार करेंगे. वहीं जिस संपत्ति और भूमि पर अतिक्रमण है उन्हें चिन्हित किया जाएगा.

पढ़ें- सहाड़ा और राजसमंद उपचुनाव से पहले CM गहलोत ने क्षेत्र के लोगों से की मुलाकात

इसके अलावा राजस्व विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा. आमजन से सहयोग लेने के लिए नगर निगम ने नवाचार किया है. इसके तहत नगर निगम की संपत्ति यों एवं भूमि पर अति कर्मियों के कब्जे की सूचना देने वाले व्यक्ति को जागरूक नागरिक के तौर पर 26 जनवरी या 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से प्रोत्साहन देने के लिए नगर निगम की साधारण सभा में भी प्रस्ताव लिया जाएगा. नगर निगम को सूचना पत्र, ईमेल सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.