जयपुर. प्रदेश प्रभारी का पद भार संभालने के बाद पहली बार कांग्रेस महासचिव अजय माकन राजस्थान पहुंच रहे हैं. माकन रविवार को दोपहर दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि रविवार शाम 5 बजे माकन जयपुर आएंगे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस पार्टी के नेता भले ही अपने प्रभारी का इंतजार कर रहे हो. लेकिन भाजपा को अजय माकन का जयपुर आना कोई खास रास नहीं आ रहा है. भाजपा विधायक मदन दिलावर ने शनिवार को अजय माकन के राजस्थान दौरे को लेकर कहा कि कोरोना एडवाइजरी का पालन करना हर किसी का फर्ज है. लेकिन जिन लोगों को इस देश के लोगों से प्यार और लगाव नहीं है, उनके लिए कोरोना एडवाइजरी कोई मायने नहीं रखती.
पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस के कुछ नेता अजय माकन के दौरे को क्यों टालना चाहते हैं?
दिलावर ने कहा कि अजय माकन अगर ऐसे समय में आकर कोरोना लाएंगे तो प्रदेशवासियों का नुकसान होगा. कांग्रेस पार्टी राजस्थान के लोगों को मरवाने के लिए इस तरह के बड़े-बड़े आंदोलन सामूहिक रूप से कर रही है और अजय माकन जैसे लोगों का राजस्थान में होने वाला दौरा इसी का एक हिस्सा है.
यह रहेगा अजय माकन का पूरा कार्यक्रम
- रविवार को दोपहर 1 बजे अजय माकन दिल्ली से सड़क मार्ग से रवाना होंगे.
- अजय माकन का बहरोड़ से ही स्वागत होना शुरू होगा.
- शाम 5 बजे कूकस चौराहे पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से अजय माकन का स्वागत किया जाएगा.
- इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद अजय माकन काफिले के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे.
- सोमवार 31 अगस्त को अजय माकन जयपुर संभाग के नेताओं से सुबह 11 बजे से पीसीसी में मुलाकात करेंगे. इन नेताओं में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.
- वहीं, मंत्री और विधायक भी इसी दिन अजय माकन से मुलाकात करेंगे. सुबह 10 बजे से 5 बजे तक यह मुलाकात का दौर चलता रहेगा.
- मंगलवार 1 सितंबर को अजय माकन जयपुर संभाग के नेताओं से सुबह 11 बजे से मुलाकात करेंगे.
- हर जिले से 50 नेता ही अजय माकन से मुलाकात करेंगे. इनमें एआईसीसी मेंबर, पीसीसी मेंबर, विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी, विधायक, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी, अग्रीम संगठनों के अध्यक्ष और नगर निकायों के अध्यक्ष शामिल होंगे.
- बुधवार 2 सितंबर को अजय माकन अजमेर संभाग के दौरे पर होंगे. जहां वह अजमेर संभाग के नेताओं से जिला वार मुलाकात करेंगे.
- यहां भी एक जिले से 50 नेता ही अजय माकन से मिलेंगे.