ETV Bharat / city

अजय माकन 17 नवंबर को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में करेंगे कांग्रेस नेताओं से संवाद, निकाय चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का एक दिवसीय 17 नवंबर को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह पंचायती राज चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसी नेताओं से संवाद करेंगे. साथ ही रणनीति बनाई जाएगी.

Jaipur News, Congress Leader, कांग्रेस प्रभारी, अजय माकन, चुनावी रणनीति
17 नवंबर को जयपुर आएंगे अजय माकन
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:06 PM IST

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का एक दिवसीय राजस्थान दौरा 17 नवंबर को होने जा रहा है. पंचायती राज चुनाव और निकाय चुनाव के लिए इस दौरे के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को निर्देश भी दिए जाएंगे और निगम चुनाव में जीत कर आए सभी महापौर और पार्षदों से मुलाकात भी होगी.

17 नवंबर को जयपुर आएंगे अजय माकन

पढ़ें: प्रदेश के कई बड़े नेता कोरोना की जद में, इस बार खटाई में इनकी 'सियासी' दिवाली

बता दें कि अजय माकन प्रदेश प्रभारी बनने के बाद इससे पहले सितंबर महीने में राजस्थान दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ ही जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों के नेताओं के साथ फीडबैक लिया था. हालांकि, इस दौरे के दौरान अजय माकन किसी संभाग का फीडबैक नहीं लेंगे. वो प्रदेश में होने वाले पंचायती राज और निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

पढ़ें: Happy Diwali: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर 'लक्ष्मी' हुईं मेहरबान, कारोबारियों की 'उम्मीदों' को लगे पंख

17 नवंबर को अजय माकन राजधानी जयपुर पहुंचेंगे और जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम सभागार में प्रभारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, कांग्रेस के उम्मीदवारों और नए बने 4 महापौरों के साथ ही सभी 6 नगर निगमों के पार्षदों से भी बात करेंगे. इस दौरान आगामी पंचायत राज और निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी कैसे जीते, इस पर भी चर्चा होगी. अजय माकन का यह दौरा एक दिवसीय होगा. ऐसे में ये साफ है कि बाकी बचे 5 संभागों का फीडबैक अजय माकन बाद में ही लेंगे.

जयपुर. राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का एक दिवसीय राजस्थान दौरा 17 नवंबर को होने जा रहा है. पंचायती राज चुनाव और निकाय चुनाव के लिए इस दौरे के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं को निर्देश भी दिए जाएंगे और निगम चुनाव में जीत कर आए सभी महापौर और पार्षदों से मुलाकात भी होगी.

17 नवंबर को जयपुर आएंगे अजय माकन

पढ़ें: प्रदेश के कई बड़े नेता कोरोना की जद में, इस बार खटाई में इनकी 'सियासी' दिवाली

बता दें कि अजय माकन प्रदेश प्रभारी बनने के बाद इससे पहले सितंबर महीने में राजस्थान दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ ही जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों के नेताओं के साथ फीडबैक लिया था. हालांकि, इस दौरे के दौरान अजय माकन किसी संभाग का फीडबैक नहीं लेंगे. वो प्रदेश में होने वाले पंचायती राज और निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

पढ़ें: Happy Diwali: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर 'लक्ष्मी' हुईं मेहरबान, कारोबारियों की 'उम्मीदों' को लगे पंख

17 नवंबर को अजय माकन राजधानी जयपुर पहुंचेंगे और जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम सभागार में प्रभारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, कांग्रेस के उम्मीदवारों और नए बने 4 महापौरों के साथ ही सभी 6 नगर निगमों के पार्षदों से भी बात करेंगे. इस दौरान आगामी पंचायत राज और निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी कैसे जीते, इस पर भी चर्चा होगी. अजय माकन का यह दौरा एक दिवसीय होगा. ऐसे में ये साफ है कि बाकी बचे 5 संभागों का फीडबैक अजय माकन बाद में ही लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.