जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने से इंडिगो की फ्लाइट आसमान में ही अटकी रही गई. काफी देर आसमान में चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट संख्या 6E-2338 दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गई. इसी फ्लाइट में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी मौजूद थे. अजय माकन जयपुर में कांग्रेस के सदस्यता और जन जागरण अभियान की लॉन्चिंग में शामिल होने के लिए आ रहे थे.
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हुए थे. फ्लाइट की लैंडिंग 1:50 बजे होनी थी, लेकिन फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने में लेट हो गई. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी, लेकिन फ्लाइट के और ज्यादा लेट होने के कारण इसको लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और फ्लाइट कुछ देर आसमान में ही चक्कर लगाती रही. फ्लाइट में मौजूद कांग्रेस नेता अजय माकन भी हवा में ही अटके रहे. लैंडिंग की परमीशन नहीं मिलने के बाद कुछ देर तक फ्लाइट आसमान में चक्कर लगाकर वापस दिल्ली लौट गई.
पढ़ें. CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- फासीवादी ताकतें संवैधानिक मूल्यों को कर रहीं नष्ट
जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे नोटम के चलते लैंडिंग की परमिशन नहीं दी गई. क्योंकि दोपहर में रनवे मेंटेनेंस का कार्य चलता है. ऐसे में फ्लाइट देर से आने की वजह से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई और वापस फ्लाइट को दिल्ली लौटना पड़ गया. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर अजय माकन को रिसीव करने के लिए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान समेत कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए. काफी देर तक अजय माकन का इंतजार करने के बाद सभी वापस रवाना हो गए.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इंडिगो फ्लाइट जयपुर में आ चुकी थी. अजय माकन इसी फ्लाइट में मौजूद थे, लेकिन फ्लाइट को लैंड करने की अनुमति नहीं मिल पाई. इसके क्या कारण रहे यह तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ही बता सकती है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अजय माकन के जयपुर आने की संभावना बहुत कम है. इसलिए मुख्यमंत्री और हम लोग आज का कार्यक्रम करेंगे.