ETV Bharat / city

प्रदेश में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 229 किया गया दर्ज

प्रदेश में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को शनिवार को भिवाड़ी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 223 दर्ज किया गया है, तो वहीं राजधानी जयपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 187 दर्ज किया गया.

Pollution is increasing in Rajasthan,  Rajasthan News
प्रदेश में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 10:00 PM IST

जयपुर. 21वीं सदी में वायु प्रदूषण सबसे बड़ी परेशानी बन कर उभरा है. राजधानी जयपुर में भी कई बार प्रदूषण का लेवल अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है. कई बार राजधानी जयपुर में प्रदूषण रेड जोन तक पहुंच गई है. प्रदूषण के स्तर की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 187 दर्ज किया गया है.

जयपुर के कई और इलाकों की बात की जाए तो जयपुर के C-Scheme क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 163, शास्त्री नगर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 161 और सेठी कॉलोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 169 दर्ज किया गया है. प्रदेश के अन्य शहरों की बात की जाए तो जयपुर के बाद जोधपुर में सबसे अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स 186 दर्ज किया गया है.

पढ़ें- जयपुर में प्रदूषण रहित वाहन चलाना हुआ मुश्किल, विभाग चला रहा है जांच अभियान

इसी तरह कोटा में 172, अलवर में 138, उदयपुर में 112, पाली में 96 और अजमेर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 63 दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र की बात की जाए तो एनसीआर में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भिवाड़ी में सर्वाधिक प्रदूषण 223 दर्ज किया गया है. बता दें कि 11 नवंबर को जयपुर सहित प्रदेश के 4 शहर रेड जोन की श्रेणी में पहुंच गए थे, जहां प्रदूषण का स्तर 300 के ऊपर तक बना हुआ था.

प्रदेश में प्रदूषण का स्तर...

जिलास्तर
जोधपुर186
कोटा172
जयपुर187
अजमेर63
उदयपुर112
भिवाड़ी229
हनुमानगढ़163
भरतपुर147

जयपुर. 21वीं सदी में वायु प्रदूषण सबसे बड़ी परेशानी बन कर उभरा है. राजधानी जयपुर में भी कई बार प्रदूषण का लेवल अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया है. कई बार राजधानी जयपुर में प्रदूषण रेड जोन तक पहुंच गई है. प्रदूषण के स्तर की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 187 दर्ज किया गया है.

जयपुर के कई और इलाकों की बात की जाए तो जयपुर के C-Scheme क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 163, शास्त्री नगर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 161 और सेठी कॉलोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 169 दर्ज किया गया है. प्रदेश के अन्य शहरों की बात की जाए तो जयपुर के बाद जोधपुर में सबसे अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स 186 दर्ज किया गया है.

पढ़ें- जयपुर में प्रदूषण रहित वाहन चलाना हुआ मुश्किल, विभाग चला रहा है जांच अभियान

इसी तरह कोटा में 172, अलवर में 138, उदयपुर में 112, पाली में 96 और अजमेर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 63 दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र की बात की जाए तो एनसीआर में भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भिवाड़ी में सर्वाधिक प्रदूषण 223 दर्ज किया गया है. बता दें कि 11 नवंबर को जयपुर सहित प्रदेश के 4 शहर रेड जोन की श्रेणी में पहुंच गए थे, जहां प्रदूषण का स्तर 300 के ऊपर तक बना हुआ था.

प्रदेश में प्रदूषण का स्तर...

जिलास्तर
जोधपुर186
कोटा172
जयपुर187
अजमेर63
उदयपुर112
भिवाड़ी229
हनुमानगढ़163
भरतपुर147
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.