ETV Bharat / city

चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों ने नहीं दिखाया पार्टी के कार्यक्रमों में उत्साह, तो एआईसीसी ने तलब की रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी ने जो कार्यक्रम बीते एक महीने से घोषित किए हैं, उनमें जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा और लोकसभा में चुनाव लड़े नेता उदासीनता दिखा रहे हैं, वह उन पर भारी पड़ने जा रही है. क्योंकि उदासीनता बरतने वाले इन नेताओं की रिपोर्ट भी एआईसीसी ने तलब कर ली है.

rajasthan news, rajasthan congress, Govind Singh Dotasara
एआईसीसी ने तलब की रिपोर्ट
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:06 AM IST

जयपुर. राजस्थान में हर किसी की जुबान पर एक ही बात है कि राजस्थान में कब अब संगठनात्मक विस्तार होगा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कब अपनी टीम बनाएंगे, लेकिन बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने जो कार्यक्रम बीते 1 महीने से घोषित किए हैं, उनमें जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा और लोकसभा में चुनाव लड़े नेता उदासीनता दिखा रहे हैं, वह उन पर भारी पड़ने जा रही है. क्योंकि उदासीनता बरतने वाले इन नेताओं की रिपोर्ट भी एआईसीसी ने तलब कर ली है.

दरअसल संगठन के कार्यक्रमों में भीड़ कम होने के साथ ही कार्यकर्ता में छाई मायूसी को लेकर चिंतित आलाकमान ने प्रदेश संगठन से इस बात की रिपोर्ट मांग ली है कि भीड़ कम आने के पीछे कारण क्या है और सूत्रों के मुताबिक बात करें तो कांग्रेस पार्टी की ओर से जो भी कार्यक्रमों का आयोजन जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया है. उसमें छोटे कार्यकर्ता तो शामिल हुए हैं, लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा बने नेताओं ने इन कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी. ऐसे में यह शिकायतें अभी एआईसीसी को पहुंच चुकी है और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से रिपोर्ट मांगी है कि कौन नेता है जो कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में पहुंच रहा है और कौन नहीं कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- ब्यूरोक्रेसी विवाद! तबादले से नाराज IAS पी. रमेश ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

इसमें ज्यादातर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रत्याशियों की निराशाजनक रिपोर्ट मिली है, ज्यादातर नेता कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल होने को लेकर गंभीर नहीं नजर आए हैं, जिसके चलते जमीनी स्तर पर नेताओं में मायूसी भी है और कांग्रेस के कार्यक्रमों में भीड़ भी नहीं जुट रही है. ऐसे में अब इस रिपोर्ट के बाद यह तय करेगा कि आगे आने वाले चुनाव में लोकसभा और विधानसभा में इन नेताओं के भविष्य पर क्या फर्क पड़ेगा.

10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन 200 लोग रहेंगे मौजूद

एआईसीसी की ओर से घोषित कार्यक्रमों के अनुसार 10 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस की ओर से किसान सम्मेलन आयोजित करवाए जाएंगे. केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिलों के विरोध में यह किसान सम्मेलन आयोजित होंगे. इसके लिए 200 लोगों को सम्मेलन में बुलाया जाएगा. हालांकि अभी जगह की तलाश कांग्रेस पार्टी की ओर से की जा रही है. जहां 200 लोग एक साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में 100 विधायकों और मंत्रियों को बुलाया जाएगा तो वहीं 100 किसान प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

जयपुर. राजस्थान में हर किसी की जुबान पर एक ही बात है कि राजस्थान में कब अब संगठनात्मक विस्तार होगा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कब अपनी टीम बनाएंगे, लेकिन बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने जो कार्यक्रम बीते 1 महीने से घोषित किए हैं, उनमें जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधानसभा और लोकसभा में चुनाव लड़े नेता उदासीनता दिखा रहे हैं, वह उन पर भारी पड़ने जा रही है. क्योंकि उदासीनता बरतने वाले इन नेताओं की रिपोर्ट भी एआईसीसी ने तलब कर ली है.

दरअसल संगठन के कार्यक्रमों में भीड़ कम होने के साथ ही कार्यकर्ता में छाई मायूसी को लेकर चिंतित आलाकमान ने प्रदेश संगठन से इस बात की रिपोर्ट मांग ली है कि भीड़ कम आने के पीछे कारण क्या है और सूत्रों के मुताबिक बात करें तो कांग्रेस पार्टी की ओर से जो भी कार्यक्रमों का आयोजन जिला और ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया है. उसमें छोटे कार्यकर्ता तो शामिल हुए हैं, लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा बने नेताओं ने इन कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखी. ऐसे में यह शिकायतें अभी एआईसीसी को पहुंच चुकी है और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से रिपोर्ट मांगी है कि कौन नेता है जो कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में पहुंच रहा है और कौन नहीं कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- ब्यूरोक्रेसी विवाद! तबादले से नाराज IAS पी. रमेश ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

इसमें ज्यादातर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रत्याशियों की निराशाजनक रिपोर्ट मिली है, ज्यादातर नेता कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल होने को लेकर गंभीर नहीं नजर आए हैं, जिसके चलते जमीनी स्तर पर नेताओं में मायूसी भी है और कांग्रेस के कार्यक्रमों में भीड़ भी नहीं जुट रही है. ऐसे में अब इस रिपोर्ट के बाद यह तय करेगा कि आगे आने वाले चुनाव में लोकसभा और विधानसभा में इन नेताओं के भविष्य पर क्या फर्क पड़ेगा.

10 अक्टूबर को किसान सम्मेलन 200 लोग रहेंगे मौजूद

एआईसीसी की ओर से घोषित कार्यक्रमों के अनुसार 10 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस की ओर से किसान सम्मेलन आयोजित करवाए जाएंगे. केंद्र सरकार के तीनों कृषि बिलों के विरोध में यह किसान सम्मेलन आयोजित होंगे. इसके लिए 200 लोगों को सम्मेलन में बुलाया जाएगा. हालांकि अभी जगह की तलाश कांग्रेस पार्टी की ओर से की जा रही है. जहां 200 लोग एक साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में 100 विधायकों और मंत्रियों को बुलाया जाएगा तो वहीं 100 किसान प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.