जयपुर. राजस्थान की 2 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन गुरुवार को था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं और झुंझुनू की मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे. दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी .
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खींवसर से कांग्रेस से हरेंद्र मिर्धा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नारायण राम बेनीवाल और निर्दलीय अंकुर शर्मा चुनाव मैदान में है. वहीं, मंडावा में कांग्रेस से रीटा चौधरी, भारतीय जनता पार्टी से सुशीला सिंगर, अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया से दुर्गा प्रसाद मीणा के अलावा छह और उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.
पढ़ें: JNU में छात्रों ने ईटीवी भारत के रिपोर्टर पर किया हमला
गौरतलब है कि राज्य की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे हैं. मंडावर से भाजपा विधायक रहे नरेंद्र खीचड़ झुंझुनू लोकसभा सीट से सांसद बन गए हैं. वहीं, खींवसर विधानसभा सीट से विधायक रहे हनुमान बेनीवाल भी नागौर से सांसद बन गए हैं. यह दोनों ही लोकसभा के चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में इन दोनों सीटों पर भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने के आदेश जारी किए थे.