जयपुर. पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने जन्मदिवस पर भरतपुर स्थित ब्रज चौरासी और गोवर्धन जी क्षेत्र में देव दर्शन यात्रा निकाली थी. अब ठीक उसी तर्ज पर उनके समर्थक विधायक अशोक लाहोटी भी अपने जन्मदिवस पर कुछ ऐसी ही यात्रा निकालने जा रहे हैं. 31 मार्च को अपने जन्म दिवस के मौके पर लाहोटी सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में ही आने वाले धार्मिक स्थलों के दर्शन इस यात्रा के जरिए करेंगे.
लाहोटी ने अपने जन्म दिवस के दिन देव दर्शन का जो कार्यक्रम तय किया है उसे नाम दिया गया है 'मंदिर दर्शन कार्यक्रम'. जिसकी शुरुआत बुधवार सुबह 7 बजे पिंजरापोल गोशाला में लाहोटी गो पूजन के साथ करेंगे. उसके बाद 7:30 बजे लाहोटी सांगानेर क्षेत्र में ही देहलावास बालाजी मंदिर में दर्शनों के लिए जाएंगे. 8 बजे जोतड़वाला गौशाला में गौसेवा से जुड़ा काम करेंगे. सुबह 8:30 बजे सांगा बाबा मंदिर और त्रिपोलिया हनुमान जी मंदिर में दर्शन करेंगे.
इसी दौरान यहां स्थित दिगंबर जैन मंदिर में भी वेद दर्शन करने के लिए जाएंगे. इसके बाद लाहोटी सुबह 9:15 बजे अग्रवाल फॉर्म स्थित झूलेलाल मंदिर में दर्शनों के लिए जाएंगे. ये मंदिर सिंधी समाज का काफी महत्वपूर्ण मंदिर माना जाता है. इसके बाद विधायक लाहोटी मानसरोवर में हीरा पथ स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जाने का कार्यक्रम है. सुबह 10 बजे मानसरोवर के वरुण पथ स्थित जैन मंदिर में और इसके बाद 10:30 बजे सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के भांकरोटा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में अशोक लाहोटी के दर्शनों के लिए जाने का कार्यक्रम है. यहां से 11 बजे भांकरोटा के तेजाजी मंदिर में वे दर्शनों के लिए जाएंगे और इसके बाद वे करीब 11:15 बजे इस्कॉन मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों 7 और 8 मार्च को वसुंधरा राजे ने अपने जन्म दिवस के मौके पर देव दर्शन यात्रा निकाली थी. जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक विधायक नेता सांसद और अन्य कार्यकर्ता जुटे थे. यात्रा के दौरान राज्य ने इस क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों में दर्शन कर देश और प्रदेश के विकास की कामना की थी. हालांकि वसुंधरा राजे की उस देव दर्शन यात्रा को सियासी गलियारों में उनके सियासी प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी के जन्मदिन पर बनाए गया ये कार्यक्रम इससे थोड़ा जुदा है.