जयपुर. प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर को पटवार भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. राजस्थान सरकार की ओर से पटवार भर्ती परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्थाएं की गई हैं. राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आने जाने के लिए निशुल्क यात्रा उपलब्ध करवाई गई है.
इसके साथ ही प्राइवेट बसों का भी अधिग्रहण किया गया है. परिवहन विभाग की ओर से रोडवेज के साथ प्राइवेट बसों में भी अभ्यर्थियों के लिए यात्रा की निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. शनिवार को पटवार भर्ती परीक्षा के पहले दिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई. शाम को 5:30 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थी बस स्टैंडों की तरफ दौड़ पड़े. शहर के बाहरी तरफ बनाए गए अस्थाई बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुट गई.
अभ्यर्थियों को नहीं करना पड़ा परेशानी का सामना
हालांकि अभ्यर्थियों को समय पर बसें मिल गई, जिससे परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. परिवहन विभाग के अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं. अस्थाई बस स्टैंड पर परिवहन विभाग के अधिकारी माइक में अनाउंस करके बसों के रूट संबंधित जानकारी दे रहे थे. ताकि अभ्यर्थियों को भटकना नहीं पड़े. अलग-अलग रूट पर जाने वाली बसों में अभ्यर्थियों को बैठाने के लिए भी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं.
निशुल्क बसों की व्यवस्था
परीक्षा देने के बाद बस स्टैंड पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि सरकार की ओर से निशुल्क बसों की व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके साथ ही बसों में भी बैठने के लिए उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं. परीक्षार्थियों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ रहा. समय पर बस उपलब्ध हो रही हैं. परिवहन विभाग की ओर से की गई सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं. इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार और प्रशासन की ओर से की गई तमाम व्यवस्थाओं को लेकर सराहना की.
परिवहन विभाग कर रहा मॉनिटरिंग
वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अस्थाई बस स्टैंडों पर विभाग के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों को बसों में बैठाने की भी व्यवस्थाएं की गई है. सभी परीक्षार्थियों को सुगम परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर आने वाले और जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए बसों की उपलब्धता भी पर्याप्त की गई है. सरकारी बसों के साथ ही प्राइवेट बसों का भी अधिग्रहण किया गया है.
आवश्यकतानुसार बसें अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है. किसी भी अभ्यर्थी को बस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा, जैसे-जैसे अभ्यर्थी बस स्टैंड पर पहुंच रह हैं, वैसे ही बसों में बैठाकर सीटें फुल होते ही रवाना की जा रही हैं. इसी तरह 24 अक्टूबर को भी तमाम व्यवस्थाएं रहेंगी.