ETV Bharat / city

Mahesh Joshi statement: जनता को सुगमता से पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता, लंबित योजनाएं भी करेंगे पूरा: महेश जोशी - phed minister mahesh joshi

पीएचईडी (PHED) का जिम्मा संभालने के बाद मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने अपनी प्राथमिकताएं साफ कर दी हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि जयपुर समेत प्रदेश को सुगमता से स्वच्छ जल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी.

Minister Mahesh Joshi,  Providing drinking water is priority
महेश जोशी ने बताईं प्राथमिकताएं
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 6:28 PM IST

जयपुर. पीएचईडी (PHED) का जिम्मा संभालने के बाद मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा है कि जयपुर सहित प्रदेश की जनता को सुगमता से पानी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के लिए केंद्र सरकार से 90 फीसदी अनुदान की मांग यथावत रहेगी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (chief minister ashok gehlot) और आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है वह भी मैंने पूरी ईमानदारी और सफलता के साथ निभाई और यह दायित्व भी मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा. जयपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी.

पीएचईडी मंत्री महेश जोशी से खास बातचीत

पढ़ें. Rajasthan Cabinet : गहलोत सरकार ने बांटे मंत्रियों को विभाग, यहां देखें किसको क्या मिला...

प्रदेश में कई तरह की भौगोलिक विशेषताएं हैं. इसके बावजूद हमारी कोशिश रहेगी कि प्रदेश की जनता को पीने के लिए पानी सुगमता से मिल सके. पुरानी लंबित योजनाओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही आवश्यकता होने पर नई योजनाएं भी बनाई जाएंगी. महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा कि वर्तमान में विभाग की जो योजनाएं चल रहीं हैं उनके गुण और अवगुण के आधार पर समीक्षा की जाएगी. उसमें जो भी सुधार होगा वह किया जाएगा. इसके बाद नई योजना बनाई जाएंगी.

पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार बने ये 6 विधायक...पायलट कैंप से कोई नहीं शामिल

रामगढ़ बांध को भरने के संबंध में जोशी (Mahesh Joshi) ने खुलकर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि मेरी ओर से पेयजल आपूर्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि पेयजल एक-एक आदमी तक पहुंचाया जाएगा. केंद्र की योजनाओं को लागू करने में जो भी दिक्कत आ रही है उसका भी समाधान किया जाएगा. जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) को लेकर केंद्र से 90 फीसदी अनुदान की मांग सरकार की ओर से की जाती रही है.

इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में जोशी ने कहा कि यह निर्णय हम सब ने मिलकर लिया था और हमारी आगे भी यही मांग रहेगी कि प्रदेश की विषमताओं को देखते हुए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के लिए केंद्र सरकार 90 फीसदी अनुदान दे. महेश जोशी के विधानसभा क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए बनने वाली 165 करोड़ रुपए की योजना को लेकर उन्होंने कहा कि योजना एक का टेंडर निरस्त हो गया था और जल्द ही अब इस योजना को पूरा किया जाएगा ताकि हवामहल विधानसभा क्षेत्र सहित जयपुर शहर की अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी पानी मिल सके.

जयपुर. पीएचईडी (PHED) का जिम्मा संभालने के बाद मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा है कि जयपुर सहित प्रदेश की जनता को सुगमता से पानी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के लिए केंद्र सरकार से 90 फीसदी अनुदान की मांग यथावत रहेगी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (chief minister ashok gehlot) और आलाकमान का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है वह भी मैंने पूरी ईमानदारी और सफलता के साथ निभाई और यह दायित्व भी मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा. जयपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी.

पीएचईडी मंत्री महेश जोशी से खास बातचीत

पढ़ें. Rajasthan Cabinet : गहलोत सरकार ने बांटे मंत्रियों को विभाग, यहां देखें किसको क्या मिला...

प्रदेश में कई तरह की भौगोलिक विशेषताएं हैं. इसके बावजूद हमारी कोशिश रहेगी कि प्रदेश की जनता को पीने के लिए पानी सुगमता से मिल सके. पुरानी लंबित योजनाओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही आवश्यकता होने पर नई योजनाएं भी बनाई जाएंगी. महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा कि वर्तमान में विभाग की जो योजनाएं चल रहीं हैं उनके गुण और अवगुण के आधार पर समीक्षा की जाएगी. उसमें जो भी सुधार होगा वह किया जाएगा. इसके बाद नई योजना बनाई जाएंगी.

पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार बने ये 6 विधायक...पायलट कैंप से कोई नहीं शामिल

रामगढ़ बांध को भरने के संबंध में जोशी (Mahesh Joshi) ने खुलकर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि मेरी ओर से पेयजल आपूर्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि पेयजल एक-एक आदमी तक पहुंचाया जाएगा. केंद्र की योजनाओं को लागू करने में जो भी दिक्कत आ रही है उसका भी समाधान किया जाएगा. जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) को लेकर केंद्र से 90 फीसदी अनुदान की मांग सरकार की ओर से की जाती रही है.

इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में जोशी ने कहा कि यह निर्णय हम सब ने मिलकर लिया था और हमारी आगे भी यही मांग रहेगी कि प्रदेश की विषमताओं को देखते हुए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के लिए केंद्र सरकार 90 फीसदी अनुदान दे. महेश जोशी के विधानसभा क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए बनने वाली 165 करोड़ रुपए की योजना को लेकर उन्होंने कहा कि योजना एक का टेंडर निरस्त हो गया था और जल्द ही अब इस योजना को पूरा किया जाएगा ताकि हवामहल विधानसभा क्षेत्र सहित जयपुर शहर की अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी पानी मिल सके.

Last Updated : Nov 23, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.