ETV Bharat / city

Rajyasabha election 2022 Result: एक्शन में राजस्थान सरकार, नाराज विधायकों की मांगों पर विचार करेंगे गहलोत...CMR में कैबिनेट की बैठक आज - नाराज विधायकों से मिले सीएम

राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election 2022) से पहले कांग्रेसी और कुछ निर्दलीय विधायकों की नाराजगी (RS Poll And Upset MLAs) सुर्खियों में रही. उनका मान मनौव्वल खूब किया गया. खुद सीएम को उन्हें राजी करने के लिए आगे आना पड़ा. चुनावों के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में गए हैं तो अब नाराज विधायकों के दर्द को कम करने की कोशिश भी शुरू कर दी गई है. आज सीएमआर में कैबिनेट बैठक होगी जिसमें 6 विभागों में पड़े दर्जन मामलों पर विचार किया जाएगा.

Gehlot On Upset MLAs Demands
नाराज विधायकों की मांगों पर विचार करेंगे गहलोत
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 10:13 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज दोपहर 2:00 बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meet At CMR) होगी. इसके आधे घंटे बाद यानी 2:30 मंत्रिपरिषद की बैठक होगा. कैबिनेट में 6 विभागों के एक दर्जन से ज्यादा एजेंडे पर विचार होगा. राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election 2022) के ठीक एक दिन बाद ही होने वाली यह कैबिनेट इसलिए भी चर्चा में है ताकि चुनाव से पहले जो विधायक अपनी डिमांड्स को लेकर राज्य सरकार से खफा थे उनकी बात पर तवज्जो दिया जा सके. इन विभागों में शिक्षा,आयुर्वेद, DOP, IT, कृषि विभाग शामिल है.

पहले मंत्रिमंडल फिर मंत्रिपरिषद: पहले 2 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक होगी. इसके आधा घण्टे बाद यानी 2:30 पर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. माना जा रहा है कि पहले कैबिनेट में कुछ विशेष प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जानकारों की मानें तो मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में विधायकों की प्रमुख समस्याओं पर विमर्श केन्द्रित होगा. विशेष तौर से उन विधायकों की डिमांड्स को ध्यान में रखा जाएगा जो राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले अपने काम न होने की वजह से नाराज थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सभी विधायकों को आश्वस्त किया था कि उनकी जो भी डिमांड है उसे पूरा किया (Gehlot On Upset MLAs Demands) जाएगा. दावा किया था कि अगर किसी डिमांड में कैबिनेट में अनुमति लेनी है तो उसके लिए भी अनुमति ली जाएगी.

पढ़ें- Unhappy Guda On Congress: मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले- सीएम गहलोत बोलते ज्यादा हैं...माकन ने की वादाखिलाफी

मॉनसून तैयारियां पर भी चर्चा: सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में मॉनसून को लेकर भी चर्चा (Gehlot Cabinet On Monsoon)होगी. मौसम विभाग ने इस बार तेज बारिश की आशंका जताई है. इस बीच जिन जिलों में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है वहां की आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं को लेकर भो आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Rajysabha Election 2022: जो 30-35 करोड़ के लालच में नहीं आए, उन्हें अब बीजेपी क्या खरीदेगी...अब तो हमारे साथ वो 19 भी हैं-गहलोत

बीटीपी और बीएसपी से कांग्रेस में आए विधायक थे नाराज: बता दें कि राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार में कांग्रेस का साथ दे रहे बीटीपी और बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक नाराज थे. वो नाराज थे कि सरकार को समर्थन देने के बावजूद उनके क्षेत्र के काम नहीं हो रहे हैं. सीएम खुद इनसे मिले थे तो मामला सुलझाने का वायदा भी किया था. संभवत यह पहला मामला था जब कैबिनेट की बैठक का निर्णय 5 दिन पहले ही कर लिया गया था.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज दोपहर 2:00 बजे कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meet At CMR) होगी. इसके आधे घंटे बाद यानी 2:30 मंत्रिपरिषद की बैठक होगा. कैबिनेट में 6 विभागों के एक दर्जन से ज्यादा एजेंडे पर विचार होगा. राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha election 2022) के ठीक एक दिन बाद ही होने वाली यह कैबिनेट इसलिए भी चर्चा में है ताकि चुनाव से पहले जो विधायक अपनी डिमांड्स को लेकर राज्य सरकार से खफा थे उनकी बात पर तवज्जो दिया जा सके. इन विभागों में शिक्षा,आयुर्वेद, DOP, IT, कृषि विभाग शामिल है.

पहले मंत्रिमंडल फिर मंत्रिपरिषद: पहले 2 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक होगी. इसके आधा घण्टे बाद यानी 2:30 पर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. माना जा रहा है कि पहले कैबिनेट में कुछ विशेष प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जानकारों की मानें तो मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में विधायकों की प्रमुख समस्याओं पर विमर्श केन्द्रित होगा. विशेष तौर से उन विधायकों की डिमांड्स को ध्यान में रखा जाएगा जो राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले अपने काम न होने की वजह से नाराज थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन सभी विधायकों को आश्वस्त किया था कि उनकी जो भी डिमांड है उसे पूरा किया (Gehlot On Upset MLAs Demands) जाएगा. दावा किया था कि अगर किसी डिमांड में कैबिनेट में अनुमति लेनी है तो उसके लिए भी अनुमति ली जाएगी.

पढ़ें- Unhappy Guda On Congress: मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बोले- सीएम गहलोत बोलते ज्यादा हैं...माकन ने की वादाखिलाफी

मॉनसून तैयारियां पर भी चर्चा: सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में मॉनसून को लेकर भी चर्चा (Gehlot Cabinet On Monsoon)होगी. मौसम विभाग ने इस बार तेज बारिश की आशंका जताई है. इस बीच जिन जिलों में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है वहां की आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं को लेकर भो आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Rajysabha Election 2022: जो 30-35 करोड़ के लालच में नहीं आए, उन्हें अब बीजेपी क्या खरीदेगी...अब तो हमारे साथ वो 19 भी हैं-गहलोत

बीटीपी और बीएसपी से कांग्रेस में आए विधायक थे नाराज: बता दें कि राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार में कांग्रेस का साथ दे रहे बीटीपी और बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक नाराज थे. वो नाराज थे कि सरकार को समर्थन देने के बावजूद उनके क्षेत्र के काम नहीं हो रहे हैं. सीएम खुद इनसे मिले थे तो मामला सुलझाने का वायदा भी किया था. संभवत यह पहला मामला था जब कैबिनेट की बैठक का निर्णय 5 दिन पहले ही कर लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.