ETV Bharat / city

गहलोत सरकार लोकतंत्र को कुचलने के लिए प्रायोजित हिंसा करा रही है: अरुण सिंह - Congress

श्रीगंगानगर में बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) के कपड़े फाड़े जाने पर बीजेपी ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) को घेरा है. भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की पुलिस कानून व्यवस्था संभालना भूल चूकी है.

Kailash Meghwal,  BJP,  Arun Singh,  Gehlot
अरुण सिंह ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:44 AM IST

जयपुर. बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) पर हमले के बाद राजस्थान में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने इस घटना के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि गहलोत सरकार लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों पर प्रायोजित हिंसा करा रही है.

पढ़ें- बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल पर हमले की बीजेपी ने की निंदा, कहा-यह पुलिस की नाकामी है

भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पुलिस कानून व्यवस्था संभालना भूल चूकी है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार जो की नाकामियों का पुलिंदा है, अब इस कदर डर गई है कि लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों पर प्रायोजित हिंसा करा रही है. किंतु याद रखिये ऐसे कायरतापूर्ण घटना से भाजपा डरती नहीं है.

Kailash Meghwal,  BJP,  Arun Singh,  Gehlot
अरुण सिंह ट्वीट

बता दें, श्रीगंगानगर में शुक्रवार को भाजपा (BJP) और किसानों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किए. विरोध प्रदर्शन सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुआ, लेकिन उस समय तनाव का हालात हो गया, जब किसानों के बीच से निकलकर आए बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) को किसानों ने घेर लिया और उनके कपड़े फाड़ दिए.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में किसानों ने बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल का कुर्ता फाड़ा, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ हटाया

किसान महाराजा गंगासिंह चौक पर धरना दे रहे थे. उसी दौरान अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश मेघवाल वहां से गुजर रहे थे. किसानों ने भाजपा नेता को पहले तो काले झंडे दिखाए और फिर उनका घेराव कर दिया. इसी भीड़ में कुछ किसान आक्रोशित हो गए और मेघवाल के कुर्ते पर हाथ डालकर कुर्ता फाड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर-बितर कर दिया.

जयपुर. बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) पर हमले के बाद राजस्थान में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने इस घटना के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि गहलोत सरकार लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों पर प्रायोजित हिंसा करा रही है.

पढ़ें- बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल पर हमले की बीजेपी ने की निंदा, कहा-यह पुलिस की नाकामी है

भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पुलिस कानून व्यवस्था संभालना भूल चूकी है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार जो की नाकामियों का पुलिंदा है, अब इस कदर डर गई है कि लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों पर प्रायोजित हिंसा करा रही है. किंतु याद रखिये ऐसे कायरतापूर्ण घटना से भाजपा डरती नहीं है.

Kailash Meghwal,  BJP,  Arun Singh,  Gehlot
अरुण सिंह ट्वीट

बता दें, श्रीगंगानगर में शुक्रवार को भाजपा (BJP) और किसानों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किए. विरोध प्रदर्शन सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुआ, लेकिन उस समय तनाव का हालात हो गया, जब किसानों के बीच से निकलकर आए बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) को किसानों ने घेर लिया और उनके कपड़े फाड़ दिए.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में किसानों ने बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल का कुर्ता फाड़ा, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ हटाया

किसान महाराजा गंगासिंह चौक पर धरना दे रहे थे. उसी दौरान अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश मेघवाल वहां से गुजर रहे थे. किसानों ने भाजपा नेता को पहले तो काले झंडे दिखाए और फिर उनका घेराव कर दिया. इसी भीड़ में कुछ किसान आक्रोशित हो गए और मेघवाल के कुर्ते पर हाथ डालकर कुर्ता फाड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर-बितर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.