ETV Bharat / city

जयपुर में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, मावा बनाने के लिए तैयार 300 सौ किलो घोल कराया नष्ट - shudh ke liye yudh campaign

जयपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दिवाली के मौके पर सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा की टीम और अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई. टीम ने मावा बनाने के लिए तैयार 300 किलोग्राम घोल नष्ट कराया.

मिलावटी मावा नष्ट, Medical department in action
मिलावटी मावा नष्ट,शुध्द के लिए युध्द
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 11:46 AM IST

जयपुर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई में सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा की टीम ने मावा बनाने के लिए तैयार किया गया 300 किलोग्राम घोल को नष्ट किया. नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मिलावट को लेकर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत शुक्रवार सुबह सीएमएचओ जयपुर की टीम और अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़े: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हुए कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी

टीम ने शुक्रवार सुबह 4 बजे छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए मिलावटी घोल से तैयार किए जा रहे मावे को नष्ट किया है. टीम ने यह कार्रवाई चीथवाड़ी, गोगोरिया की ढाणी फतेहपुर बासा और मोरीजा गांव में की. वही टीम ने मोरीजा रोड स्थित मैसर्स राहुल फ्रेश फार्मा मावा भट्टी पर पाउडर और अन्य सामग्री की मिलावट से तैयार किया जा रहा मावा भी नष्ट करवाया. इसके अलावा मावा तैयार करने के लिए बनाए गए 300 किलो मिलावटी गोल को भी नष्ट करवाया गया.

वहीं टीम ने जांच के लिए मावा और दूध के सैंपल भी एकत्रित किए हैं. बीते 24 घंटों में चिकित्सा विभाग की टीम ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके तहत चुरू जिले में 2395 लिटर रिफाइण्ड सोयाबीन तेल सीज किया. इसके अलावा धौलपुर जिले में 18, 420 किलो मावा को सीज किया. जयपुर में 250 किलोग्राम बादाम गिरी नष्ट कराया.

जयपुर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई में सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा की टीम ने मावा बनाने के लिए तैयार किया गया 300 किलोग्राम घोल को नष्ट किया. नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मिलावट को लेकर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत शुक्रवार सुबह सीएमएचओ जयपुर की टीम और अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़े: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हुए कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी

टीम ने शुक्रवार सुबह 4 बजे छापेमार कार्रवाई को अंजाम देते हुए मिलावटी घोल से तैयार किए जा रहे मावे को नष्ट किया है. टीम ने यह कार्रवाई चीथवाड़ी, गोगोरिया की ढाणी फतेहपुर बासा और मोरीजा गांव में की. वही टीम ने मोरीजा रोड स्थित मैसर्स राहुल फ्रेश फार्मा मावा भट्टी पर पाउडर और अन्य सामग्री की मिलावट से तैयार किया जा रहा मावा भी नष्ट करवाया. इसके अलावा मावा तैयार करने के लिए बनाए गए 300 किलो मिलावटी गोल को भी नष्ट करवाया गया.

वहीं टीम ने जांच के लिए मावा और दूध के सैंपल भी एकत्रित किए हैं. बीते 24 घंटों में चिकित्सा विभाग की टीम ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके तहत चुरू जिले में 2395 लिटर रिफाइण्ड सोयाबीन तेल सीज किया. इसके अलावा धौलपुर जिले में 18, 420 किलो मावा को सीज किया. जयपुर में 250 किलोग्राम बादाम गिरी नष्ट कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.