जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने कनिष्ठ न्यायिक सहायक व लिपिक ग्रेड द्वितीय (Junior Judicial Assistant & Clerk Grade II exam ) के लिए 13 मार्च 2022 को होने वाली लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं.
रजिस्ट्रार परीक्षा के अनुसार सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र हाईकोर्ट की (Admit card uploaded on the website) वेबसाइट पर अपलोड किए हैं.परीक्षा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. उच्च न्यायालय प्रशासन ने 19 मार्च 2020 को राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ न्यायिक सहायक,राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी के लिए लिपिक ग्रेड द्वितीय के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी. इसी प्रकार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए कनिष्ठ सहायक, जिला न्यायालयों के लिए लिपिक ग्रेड द्वितीय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी. लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए हैं.
पढ़ेंः हाईकोर्ट: राजस्थान के सभी निजी स्कूलों को प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश देने के आदेश
परीक्षा में उपस्थित होने पर प्रवेश पत्र साथ लाना आवश्यक होगा. जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं होगा उनको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रवेश पत्र के अतिरिक्त स्वयं के फोटो युक्त मूल पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड,ड्राईविंग लाईसेंस,वोटर आईडी कार्ड,पासपोर्ट या फिर पेन कार्ड इनमे से कोई एक फोटो प्रति साथ लाना होगा. परीक्षा शुरू होने के 15 पन्द्रह मिनट बाद किसी को प्रवेश नही दिया जाएगा.