जयपुर. शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) के तहत निजी स्कूलों में इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले दोगुने प्रवेश हुए हैं. इस बार 20 हजार से अधिक निजी स्कूलों में 1.38 लाख प्रवेश हो चुके (Admissions through RTE in schools in 2022) हैं, जबकि पिछले साल महज 70 हजार प्रवेश ही हुए थे. इस साल सबसे ज्यादा जयपुर के स्कूलों में एडमिशन दिए गए.
कोरोना के कारण पिछले 2 साल में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा था. राज्य सरकार ने निजी स्कूलों की पहली कक्षा में आरटीई के तहत प्रवेश देने के निर्देश दे रखे हैं. आरटीई प्रवेश के लिए अप्रैल में आवेदन मांगे गए थे और 17 मई को लॉटरी निकाली गई. इस कारण इस बार प्रवेश की संख्या में बढ़ोतरी हो गई.
पढ़ें: Rajasthan Highcourt: आरटीई के तहत प्री-प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने पर शिक्षा सचिव को तलब
सर्वाधिक प्रवेश जयपुर और नागौर में: आरटीई के तहत प्रवेश के मामले में पूरे प्रदेश में जयपुर पहले स्थान पर (Jaipur tops in RTE admissions in 2022) रहा. जयपुर में 25082 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है. जबकि नागौर में 10133 प्रवेश हुए हैं. सबसे कम प्रवेश प्रतापगढ़ में 473 और डूंगरपुर में 736 रहे. बीकानेर में 7252 एडमिशन हुए हैं.
5 साल में आरटीई में प्रवेश का आंकड़ा:
- 2022-23- 1.38 लाख
- 2021-22- 70 हजार
- 2020-21-1.03 लाख
- 2019-20- 1.95 लाख
- 2018-19- 1.52 लाख
इस बार प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने 29684 स्कूलों में आवेदन किया था. लेकिन प्रवेश केवल 20788 निजी स्कूलों में ही हुआ है. इस बार प्रवेश के लिए 203348 बच्चों ने आवेदन किया था. इनमें से 109791 छात्र और 93554 छात्राएं हैं. सामान्य वर्ग के 43088, ओबीसी के 105771, एसबीसी के 5389, एससी के 40633 और एसटी के 8467 बच्चों ने आवेदन किया था.