जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय (rajasthan university) के चारों संघटक कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया (admission process begins in colleges) सोमवार से शुरू हो गई है. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त तक किए जा सकेंगे. प्रवेश कक्षा 12 के अंकों के आधार पर होगा. लेकिन समान अंक होने पर जिस विद्यार्थी के दसवीं कक्षा के ज्यादा अंक होंगे, उसे प्रवेश में वरीयता दी जाएगी. इसलिए इस बार 10वीं कक्षा की अंकतालिका भी लगेगी.
राजस्थान विश्वविद्यालय (rajasthan university) की केंद्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एस.एल. शर्मा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय की संघटक राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हो गई है. इसके तहत 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. इसके बाद कॉलेजों की ओर से 25 अगस्त को प्रवेश के लिए पहली सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार आवेदन फॉर्म के साथ 10वीं की अंकतालिका भी लगेगी. हालांकि, प्रवेश 12वीं के अंकों के आधार पर मिलेगा. लेकिन यदि 12वीं कक्षा में समान अंक हैं तो जिस विद्यार्थी के 10वीं में ज्यादा अंक होंगे, उसे प्रवेश में वरीयता दी जाएगी.
बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय (rajasthan university) की चारों संघटक (राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महाराजा कॉलेज और महारानी कॉलेज) कॉलेजों में कुल 7 हजार सीटें हैं. इस बार बिना परीक्षा के ही पिछली कक्षा के अंकों और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 12वीं के विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया है. जिसके कारण केवल जयपुर में ही एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. ऐसे में इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेजों में प्रवेश की कटऑफ बहुत ज्यादा रहने की संभावना है.