ETV Bharat / city

प्रशासन शहरों के संग अभियान केवल जनता को लूटने का एक साधन बनाया जा रहा है : अशोक लाहोटी - भाजपा का तीखा तंज

प्रदेश सरकार 2 अक्टूबर से प्रदेश में प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू करने की तैयारी में है. लेकिन भाजपा विधायक कहते हैं कि ये अभियान केवल जनता को लूटने का एक साधन बनाया जा रहा है. जिसके जरिए सरकार 10 हजार करोड़ रुपए अपनी जेब में डाल लेगी.

Ashok Lahoti BJP
अशोक लाहोटी
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 3:55 PM IST

जयपुर. पूर्व महापौर और भाजपा के सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी ने अभियान को लेकर प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाया है. लाहोटी का कहना है कि यदि सरकार को पट्टे ही बांटने थे तो फिर कैंप के नाम पर ढाई साल का इंतजार जनता को क्यों करवाया गया.

लाहोटी (BJP MLA) ने कहा कि मैंने हाल ही में सदन में भी यह मामला उठाया था और मेरा आरोप है कि इन ढाई सालों में एक भी पट्टा जारी नहीं किया. इस दौरान पूरा प्रशासन और सरकार का कामकाज ठप रहा. लाहोटी ने कहा कि ढाई साल से केवल इस अभियान के कारण पट्टों का काम रोका गया और सरकार ने शहरों को भी कच्ची बस्तियों में तब्दील कर दिया.

सरकार 10 हजार करोड़ रुपए अपनी जेब में डाल लेगी...

पढ़ें : घर पहुंचा चैंपियन: गृह जिले में Paralympian झाझड़िया का भव्य स्वागत...राजनीति में Entry पर बोले ये!

पट्टा देकर किया जाता है इतिश्री, नहीं होता विकास : लाहोटी

वहींं, भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल बड़ी संख्या में पट्टे बांटकर अपने कामों का इतिश्री कर लेती है. जबकि पूर्व में भी इस अभियान के जरिए जो पट्टे बांटे गए उनमें से अधिकतर बस्ती और कॉलोनियों में आज तक सड़क, सीवरेज और दूसरी अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का काम सरकार ने नहीं करवाया. जिससे जयपुर शहर में ही कई इलाकों में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

जयपुर. पूर्व महापौर और भाजपा के सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी ने अभियान को लेकर प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाया है. लाहोटी का कहना है कि यदि सरकार को पट्टे ही बांटने थे तो फिर कैंप के नाम पर ढाई साल का इंतजार जनता को क्यों करवाया गया.

लाहोटी (BJP MLA) ने कहा कि मैंने हाल ही में सदन में भी यह मामला उठाया था और मेरा आरोप है कि इन ढाई सालों में एक भी पट्टा जारी नहीं किया. इस दौरान पूरा प्रशासन और सरकार का कामकाज ठप रहा. लाहोटी ने कहा कि ढाई साल से केवल इस अभियान के कारण पट्टों का काम रोका गया और सरकार ने शहरों को भी कच्ची बस्तियों में तब्दील कर दिया.

सरकार 10 हजार करोड़ रुपए अपनी जेब में डाल लेगी...

पढ़ें : घर पहुंचा चैंपियन: गृह जिले में Paralympian झाझड़िया का भव्य स्वागत...राजनीति में Entry पर बोले ये!

पट्टा देकर किया जाता है इतिश्री, नहीं होता विकास : लाहोटी

वहींं, भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल बड़ी संख्या में पट्टे बांटकर अपने कामों का इतिश्री कर लेती है. जबकि पूर्व में भी इस अभियान के जरिए जो पट्टे बांटे गए उनमें से अधिकतर बस्ती और कॉलोनियों में आज तक सड़क, सीवरेज और दूसरी अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का काम सरकार ने नहीं करवाया. जिससे जयपुर शहर में ही कई इलाकों में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

Last Updated : Sep 19, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.