ETV Bharat / city

सांसद दीया कुमारी सहित अन्य को अवमानना नोटिस जारी - Rajasthan News

जयपुर के अतिरिक्त मुख्य सिविल न्यायालय ने सांसद दीया कुमारी सहित 11 लोगों को अवमानना नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने यह आदेश जमवारामगढ़ स्थित जमवा माता मंदिर में पुजारी को पूजा करने से रोकने पर जारी किया है.

Rajsamand MP Diya Kumari, Jaipur news
सांसद दीया कुमारी को अवमानना नोटिस
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 6:49 PM IST

जयपुर. अतिरिक्त मुख्य सिविल न्यायालय क्रम-2, जयपुर जिला ने पूर्व राजपरिवार की सदस्य और सांसद दीया कुमारी सहित 11 अन्य को अवमानना नोटिस (contempt notice to Diya Kumari) जारी कर जवाब मांगा है. ये नोटिस कोर्ट ने अदालती आदेश के बावजूद जमवारामगढ़ स्थित जमवा माता मंदिर में पुजारी को पूजा-पाठ से रोकने पर जारी किया है.

अदालत ने यह आदेश पुजारी भगवती प्रसाद शर्मा के अवमानना प्रार्थना पत्र पर दिया है. प्रार्थना पत्र में कहा गया कि उसके पूर्वज जमवा माता मंदिर में सेवा पूजा करते थे. जागीर कमिश्नर ने मंदिर का ओसरा तय किया था. भगवती प्रसाद ने सेवा पूजा में विवाद होने पर कोर्ट में दावा दायर कर हिस्सेदारी के अनुसार मंदिर की सेवा पूजा में बाधा नहीं डालने की गुहार की थी. इस पर कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2017 को ओसरे के अनुसार पूजा करने के आदेश देते हुए स्थगन दिया था.

यह भी पढ़ें. Rajasthan High Court: आरजेएस भर्ती में दिव्यांग वर्ग के बैकलॉग पद शामिल नहीं करने पर रजिस्ट्रार जनरल से मांगा जवाब

अवमानना प्रार्थना पत्र में कहा गया कि गत 4 मई से प्रार्थी का मंदिर में सेवा पूजा करने का ओसरा शुरू हुआ था लेकिन अप्रार्थियों ने मिलीभगत कर उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया. अप्रार्थियों ने प्रार्थी को धमकी दी कि हम सांसद दीया कुमारी के आदेश की पालना में उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं और यदि प्रवेश किया तो उसे और उसके पुत्र को जान से मार देंगे.

प्रार्थना पत्र में कहा गया कि पहले भी कई बार अप्रार्थियों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोका है. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दीया कुमारी सहित अन्य को अवमानना नोटिस जारी किया है.

जयपुर. अतिरिक्त मुख्य सिविल न्यायालय क्रम-2, जयपुर जिला ने पूर्व राजपरिवार की सदस्य और सांसद दीया कुमारी सहित 11 अन्य को अवमानना नोटिस (contempt notice to Diya Kumari) जारी कर जवाब मांगा है. ये नोटिस कोर्ट ने अदालती आदेश के बावजूद जमवारामगढ़ स्थित जमवा माता मंदिर में पुजारी को पूजा-पाठ से रोकने पर जारी किया है.

अदालत ने यह आदेश पुजारी भगवती प्रसाद शर्मा के अवमानना प्रार्थना पत्र पर दिया है. प्रार्थना पत्र में कहा गया कि उसके पूर्वज जमवा माता मंदिर में सेवा पूजा करते थे. जागीर कमिश्नर ने मंदिर का ओसरा तय किया था. भगवती प्रसाद ने सेवा पूजा में विवाद होने पर कोर्ट में दावा दायर कर हिस्सेदारी के अनुसार मंदिर की सेवा पूजा में बाधा नहीं डालने की गुहार की थी. इस पर कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2017 को ओसरे के अनुसार पूजा करने के आदेश देते हुए स्थगन दिया था.

यह भी पढ़ें. Rajasthan High Court: आरजेएस भर्ती में दिव्यांग वर्ग के बैकलॉग पद शामिल नहीं करने पर रजिस्ट्रार जनरल से मांगा जवाब

अवमानना प्रार्थना पत्र में कहा गया कि गत 4 मई से प्रार्थी का मंदिर में सेवा पूजा करने का ओसरा शुरू हुआ था लेकिन अप्रार्थियों ने मिलीभगत कर उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया. अप्रार्थियों ने प्रार्थी को धमकी दी कि हम सांसद दीया कुमारी के आदेश की पालना में उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं और यदि प्रवेश किया तो उसे और उसके पुत्र को जान से मार देंगे.

प्रार्थना पत्र में कहा गया कि पहले भी कई बार अप्रार्थियों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने से रोका है. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दीया कुमारी सहित अन्य को अवमानना नोटिस जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.