ETV Bharat / city

देव आनंद का 96वां बर्थडे: 'देव फेस्टिवल' में पहुंच कर अभिनेत्री जीनत अमान ने दी श्रद्धांजलि - जवाहर कला केंद्र

राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में एक दिवसीय 'देव फेस्टिवल' की शुरुवात हुई. इस फेस्टिवल में देव आनंद की अनेक दुर्लभ तस्वीरें, फ़िल्म पोस्टर, बुकलेट, मैगजीन और रोचक जानकारियों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस कार्यक्रम में देव आनंद को श्रद्धांजलि देने अभिनेत्री जीनत अमान भी पहुंची थी.

Dev Anand's 97th Birthday, देव आनंद का 97वें जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 7:46 PM IST

जयपुर. एवरग्रीन सुपरस्टार देव आनंद भले ही दुनिया में न हों, लेकिन अपनी खूबसूरत फिल्मों, अलग अंदाज और शानदार एक्टिंग के जरिए वो हमेशा लोगों के बीच जिंदा रहेंगे. गुरुवार को भारतीय सिनेमा की इस महान शख्सियत का 96वां जन्मदिन है. जिनके किस्सों के बिना भारतीय सिनेमा का इतिहास भी अधूरा लगता है. राजधानी जयपुर में एक बार फिर अभिनेता देव आनंद के 65 वर्षों के जीवन को जीवंत करने लिए जवाहर कला केंद्र में एक दिवसीय 'देव फेस्टिवल' की शुरुवात हुई. इस फेस्टिवल में देव आनंद की अनेक दुर्लभ तस्वीरें, फ़िल्म पोस्टर, बुकलेट, मैगजीन और रोचक जानकारियों की प्रदर्शनी लगाई गई.

देव आनंद का 96वां जन्मदि.

इस कार्यक्रम में देव आनंद को श्रद्धांजलि देने अभिनेत्री जीनत अमान भी पहुंची. देव आनंद के फैन गोविंद शर्मा ने बताया की देव आनंद भारतीय सिनेमा की 'दम मारो दम गर्ल' जीनत अमान के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्होंने जीनत अमान को इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था. देव आनंद ने जीनत अमान का डेब्यू 'हरे राम हरे कृष्ण' फ़िल्म से कराया था. इसी के साथ जीनत अमान ने भारतीय सिनेमा में कदम रखते ही एक्ट्रेस की परिभाषा को बदल दिया था. उन्होंने बताया कि बचपन में देव आनंद की 'जोनी मेरा नाम' फ़िल्म देखी थी तब से देव आनंद का फैन हूं और उनकी लगभग सारी फिल्में देख डाली हैं. गोविंद शर्मा ने रिटायरमेंट के बाद देव आनंद पर एक किताब लिखी है जिसका नाम 'द देवानंद स्टोरी' है.

ये भी पढ़ें: उप चुनाव में BJP और RLP के बीच गठबंधन, शाम को होगी औपचारिक घोषणा

संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि देव आनंद की पहली फिल्म आगे बढ़ो से लेकर आखरी फिल्म मिस्टर प्राइम मिनिस्टर तक के फोटोज, रिकार्ड्स, प्रेस रिलीस सहित सब कुछ सहेज कर रखा हुआ है.

जयपुर. एवरग्रीन सुपरस्टार देव आनंद भले ही दुनिया में न हों, लेकिन अपनी खूबसूरत फिल्मों, अलग अंदाज और शानदार एक्टिंग के जरिए वो हमेशा लोगों के बीच जिंदा रहेंगे. गुरुवार को भारतीय सिनेमा की इस महान शख्सियत का 96वां जन्मदिन है. जिनके किस्सों के बिना भारतीय सिनेमा का इतिहास भी अधूरा लगता है. राजधानी जयपुर में एक बार फिर अभिनेता देव आनंद के 65 वर्षों के जीवन को जीवंत करने लिए जवाहर कला केंद्र में एक दिवसीय 'देव फेस्टिवल' की शुरुवात हुई. इस फेस्टिवल में देव आनंद की अनेक दुर्लभ तस्वीरें, फ़िल्म पोस्टर, बुकलेट, मैगजीन और रोचक जानकारियों की प्रदर्शनी लगाई गई.

देव आनंद का 96वां जन्मदि.

इस कार्यक्रम में देव आनंद को श्रद्धांजलि देने अभिनेत्री जीनत अमान भी पहुंची. देव आनंद के फैन गोविंद शर्मा ने बताया की देव आनंद भारतीय सिनेमा की 'दम मारो दम गर्ल' जीनत अमान के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्होंने जीनत अमान को इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था. देव आनंद ने जीनत अमान का डेब्यू 'हरे राम हरे कृष्ण' फ़िल्म से कराया था. इसी के साथ जीनत अमान ने भारतीय सिनेमा में कदम रखते ही एक्ट्रेस की परिभाषा को बदल दिया था. उन्होंने बताया कि बचपन में देव आनंद की 'जोनी मेरा नाम' फ़िल्म देखी थी तब से देव आनंद का फैन हूं और उनकी लगभग सारी फिल्में देख डाली हैं. गोविंद शर्मा ने रिटायरमेंट के बाद देव आनंद पर एक किताब लिखी है जिसका नाम 'द देवानंद स्टोरी' है.

ये भी पढ़ें: उप चुनाव में BJP और RLP के बीच गठबंधन, शाम को होगी औपचारिक घोषणा

संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि देव आनंद की पहली फिल्म आगे बढ़ो से लेकर आखरी फिल्म मिस्टर प्राइम मिनिस्टर तक के फोटोज, रिकार्ड्स, प्रेस रिलीस सहित सब कुछ सहेज कर रखा हुआ है.

Intro:जयपुर- हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद की दीवानगी के इतने चर्चे है, जो आज भी हर किसी की जुबां पर है। आज भारतीय सिनेमा की इस महान शख्शियत का 97वां जन्मदिन है, जिनके किस्सों के बिना भारतीय सिनेमा का इतिहास भी अधूरा है। राजधानी जयपुर में एक बार फिर अभिनेता देव आनंद के 65 वर्षों के जीवन को जीवंत करने लिए जवाहर कला केंद्र में एक दिवसीय 'देव फेस्टिवल' की शुरुवात हुई जिसमें देव आनंद की अनेक दुर्लभ तस्वीरे, फ़िल्म पोस्टर, बुकलेट, मैगजीन और रोचक जानकारियों की प्रदर्शनी लगाई गई।


Body:देव आनंद के फैन गोविंद शर्मा ने बताया की देव आनंद भारतीय सिनेमा की 'दम मारो दम गर्ल' जीनत अमान के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्होंने जीनत अमान को इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था। देव आनंद ने जीनत अमान का डेब्यू 'हरे राम हरे कृष्ण' फ़िल्म से किया था। इसी के साथ जीनत अमान ने भारतीय सिनेमा में कदम रखते ही एक्ट्रेस की परिभाषा को बदल दिया था। उन्होंने बताया कि बचपन में देव आनंद की 'जोनी मेरा नाम' फ़िल्म देखी थी तब से देव आनंद का फैन हूँ और उनकी लगभग सारी फ़िल्म देखी है। गोविंद शर्मा ने रिटायरमेंट के बाद देव आनंद पर एक किताब लिखी है जिसका नाम 'द देवानंद स्टोरी' है।

संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि देव आनंद की पहली फ़िल्म आगे बढ़ो से लेकर आखरी फ़िल्म मिस्टर प्राइम मिनिस्टर तक के फोटोज, रिकार्ड्स, प्रेस रिलीस सहित सब कुछ सहेज के रखा हुआ है।

बाईट- गोविंद शर्मा, देव आनंद फैन
बाईट- राजेश कुमार सिंह, संयोजक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.