ETV Bharat / city

देव आनंद के दीवाने मनाएंगे वर्चुअल 'देव फेस्टिवल जयपुर' - Jaipur news

अभिनेता देव आनंद की सालगिरह पर तीन दिवसीय वर्चुअल 'देव फेस्टिवल जयपुर' मनाया जाएगा. इसके अलग-अलग सेशन में फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर, अभिनेता जावेद जाफरी, प्रसिद्ध स्तंभकार जयप्रकाश और फैशन डिजाइनर रोहित कामरा सहित देश-विदेश से अन्य फैंस भी ऑनलाइन शिरकत करेंगे.

जयपुर की खबर देव फेस्टिवल जयपुर एक्टर देव आनंद देव आनंद के दीवाने एक्टर देव आनंद की फिल्में गुलाबी नगरी में देव फेस्टिवल Jaipur news  Dev Festival Jaipur    Actor dev anand  Dev Anand's crazy  Movies by actor dev anand  Dev Festival in Pink City
देव आनंद के दीवाने मनाएंगे वर्चुअल 'देव फेस्टिवल जयपुर'
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 2:07 PM IST

जयपुर. दी एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी जयपुर द्वारा मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर देव आनंद की सालगिरह 24 सितंबर के मौके पर जयपुर में 3 दिवसीय 'देव फेस्टिवल' का आयोजन होने जा रहा है. देव फेस्टिवल के 5वें संस्करण का शुभारंभ 24 सितंबर को होगा, जो 26 सितंबर को समाप्त होगा.

सोसायटी के अध्यक्ष रवि कामरा ने बताया कि, इस बार कोरोना महामारी के चलते सोसाइटी द्वारा देव फेस्टिवल के सभी कार्यक्रम वर्चुअल रूप में आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में महेंद्र सुराणा द्वारा आयोजित विशेष प्रश्नोत्तरी का प्रसारण आकाशवाणी जयपुर द्वारा देव आनंद को समर्पित 'देव की अदा पर सब हैं फिदा' विशेष कार्यक्रम से लेकर विभिन्न वर्चुअल टॉक शोज भी होंगे.

यह भी पढ़ें: देव आनंद का 96वां बर्थडे: 'देव फेस्टिवल' में पहुंच कर अभिनेत्री जीनत अमान ने दी श्रद्धांजलि

इनमें देव आनंद की फिल्मों, उनके फैशन, लाइफ स्टाइल और अन्य विषयों के साथ म्यूजिकल इवनिंग सुरमयी शाम 'गाता रहे मेरा दिल' जिसमें प्रसिद्ध गायक राजेश वर्मा और धर्मेंद्र छाबरा सहित अन्य फैंस उन्हें गीतों के जरिए याद करेंगे. सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी संजय कौशिक ने बताया कि, एक वर्चुअल सेशन में फैशन डिजाइनर रोहित कामरा, फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर और अभिनेता जावेद जाफरी से देवानंद फैशन आइकॉन के रूप में चर्चा के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में प्रसिद्ध स्तंभकार जयप्रकाश चोकसे और देश-विदेश से अन्य फैंस भी ऑनलाइन शिरकत करेंगे.

जयपुर. दी एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी जयपुर द्वारा मशहूर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर देव आनंद की सालगिरह 24 सितंबर के मौके पर जयपुर में 3 दिवसीय 'देव फेस्टिवल' का आयोजन होने जा रहा है. देव फेस्टिवल के 5वें संस्करण का शुभारंभ 24 सितंबर को होगा, जो 26 सितंबर को समाप्त होगा.

सोसायटी के अध्यक्ष रवि कामरा ने बताया कि, इस बार कोरोना महामारी के चलते सोसाइटी द्वारा देव फेस्टिवल के सभी कार्यक्रम वर्चुअल रूप में आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में महेंद्र सुराणा द्वारा आयोजित विशेष प्रश्नोत्तरी का प्रसारण आकाशवाणी जयपुर द्वारा देव आनंद को समर्पित 'देव की अदा पर सब हैं फिदा' विशेष कार्यक्रम से लेकर विभिन्न वर्चुअल टॉक शोज भी होंगे.

यह भी पढ़ें: देव आनंद का 96वां बर्थडे: 'देव फेस्टिवल' में पहुंच कर अभिनेत्री जीनत अमान ने दी श्रद्धांजलि

इनमें देव आनंद की फिल्मों, उनके फैशन, लाइफ स्टाइल और अन्य विषयों के साथ म्यूजिकल इवनिंग सुरमयी शाम 'गाता रहे मेरा दिल' जिसमें प्रसिद्ध गायक राजेश वर्मा और धर्मेंद्र छाबरा सहित अन्य फैंस उन्हें गीतों के जरिए याद करेंगे. सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी संजय कौशिक ने बताया कि, एक वर्चुअल सेशन में फैशन डिजाइनर रोहित कामरा, फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर और अभिनेता जावेद जाफरी से देवानंद फैशन आइकॉन के रूप में चर्चा के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में प्रसिद्ध स्तंभकार जयप्रकाश चोकसे और देश-विदेश से अन्य फैंस भी ऑनलाइन शिरकत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.