जयपुर. जहां एक तरफ राजधानी जयपुर की आम जनता लाइसेंस बनवाने के लिए लाइनों में लगकर जद्दोजहद करती है. वहीं दूसरी और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो लोग नियमों का पालन नहीं करते उनके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई को अमल में ला रहा है. आंकड़ों की माने तो जनवरी से लेकर अक्टूबर तक विभाग ने 12516 लोगों के लाइसेंस निरस्त किए है.
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चलाने वाले लोग जो वाहन चलाते वक्त अनियमितता बरते हैं, उन पर शिकंजा भी कसा जा रहा है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करते हुए जो लोग वाहन चलाते वक्त अनियमितता बरतते हैं, उनके लाइसेंस निलंबन के लिए भी परिवहन विभाग के पास भेजता है. जिसके बाद परिवहन विभाग की लाचार कार्यशैली भी देखने को मिलती है. क्योंकि जिस तरीके से ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है, विभाग की ओर से उस तरीके से लाइसेंस निलंबन करने की प्रक्रिया नहीं हो पाती है.
जनवरी से अक्टूबर तक भेजे 12516 निलंबन के लाइसेंस
जयपुर डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जो कार्रवाई की जाती है. उसके अंतर्गत लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है. आदर्श सिद्धू ने बताया कि लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आरटीओ को भेजा जाता है. ऐसे में आरटीओ के द्वारा लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जाती है. जिसके खिलाफ 2 या 3 बार कार्रवाई हो जाती है. उसके लाइसेंस को 3 माह के लिए आरटीओ के द्वारा निलंबित भी किया जाता है. आदर्श सिद्धू ने बताया कि जो लोग बार-बार ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते हैं. उनमें इन कार्रवाई से यह संदेश दिया जा सके. वहीं ट्रैफिक नियमों को नहीं तोड़े और उन लोगों को सड़कों से भी दूर रख सके.
जानिए जनवरी से अक्टूबर तक के आंकड़े
दरअसल परिवहन विभाग के द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बैठाकर पेंडिंग पड़े लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जो लोग वाहन चलाने में लापरवाही बरतते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई ज्यादा से ज्यादा हो सके. क्योंकि प्रदेश में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाती है. ऐसे में यदि परिवहन विभाग पुलिस के साथ समन्वय कर कार्रवाई को लगातार अंजाम देगा तो प्रदेश के अंतर्गत भी सड़क हादसों में कमी दर्ज की जाएगी.
पढ़ेंः जयपुर : जवाहर सर्किल होगा ट्रैफिक लाइट फ्री एरिया...एयरपोर्ट रोड के सामने बनेगा आर्च स्ट्रक्चर
क्योंकि कई बार परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी इस संबंध में बयान दे चुके हैं. साथ ही खाचरियावास ने कई बार कहा है कि जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्रदेश में बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. ऐसे में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के समन्वय से वाहन चलाते वक्त लापरवाही करने वाले लोगों के लाइसेंस निलंबित होंगे तो वह वाहन नहीं चला सकेंगे.