ETV Bharat / city

अनलॉक के बाद भी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जारी है राजस्थान पुलिस की कार्रवाई - जयपुर न्यूज

कोरोना की दूसरी लहर के केस कम होने के बाद अब राजस्थान में लगभग चीजें अनलॉक कर दी गई हैं. लेकिन राजस्थान पुलिस अनलॉक में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कुल 3683 लोगों का चालान किया गया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों से 4 लाख 35 हजार 799 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है.

rajasthan police,  corona guideline violation
अनलॉक के बाद भी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जारी है राजस्थान पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 7:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार ने भले ही लोगों को राहत देते हुए अनलॉक के तहत तमाम बाजार व कार्यालय खोलने की छूट दे दी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना का प्रकोप खत्म हो गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कह चुके हैं कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है. इसके बावजूद भी जो लोग कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं और नियम कायदों को ताक पर रख रहे हैं, उनके खिलाफ राजस्थान पुलिस का पूरे प्रदेश में हल्ला बोल जारी है.

पढ़ें: झालावाड़ में कोटा ACB की कार्रवाई, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो मास्क नहीं लगा रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर थूक रहे हैं. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का कहना है कि अनलॉक के बाद कार्रवाई में पहले की तुलना में कमी आई है. लेकिन अभी भी पुलिस की कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ लगातार जारी है जो कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने में लगे हुए हैं.

अनलॉक में राजस्थान पुलिस की कार्रवाई

पिछले 24 घंटों में राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कुल 3683 लोगों का चालान किया गया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों से 4 लाख 35 हजार 799 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है. साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5660 चालान किए गए हैं और 9 लाख 63 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसके साथ ही प्रीवेंटिव एक्शन में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वाले लोगों से अब तक कुल 86 करोड़ रुपए से अधिक की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है. जिसके तहत पुलिस ने प्रीवेंटिव एक्शन में फुल 46056 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 24 लाख 61 हजार 356 चालान किए गए हैं. वहीं 2 लाख 81 हजार 927 वाहन सीज किए जा चुके हैं.

लापरवाही बरतने वाले लोगों से 46 करोड़ 77 लाख 64 हजार 185 रुपए की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने पर 4 लाख 77 हजार 764 लोगों, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले 23 लाख 50 हजार 644 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं लापरवाही बरतने वाले लोगों से कुल 40 करोड़ 15 लाख 20 हजार 299 रुपए की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है.

जयपुर. राजस्थान सरकार ने भले ही लोगों को राहत देते हुए अनलॉक के तहत तमाम बाजार व कार्यालय खोलने की छूट दे दी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना का प्रकोप खत्म हो गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कह चुके हैं कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है. इसके बावजूद भी जो लोग कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं और नियम कायदों को ताक पर रख रहे हैं, उनके खिलाफ राजस्थान पुलिस का पूरे प्रदेश में हल्ला बोल जारी है.

पढ़ें: झालावाड़ में कोटा ACB की कार्रवाई, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो मास्क नहीं लगा रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर थूक रहे हैं. एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का कहना है कि अनलॉक के बाद कार्रवाई में पहले की तुलना में कमी आई है. लेकिन अभी भी पुलिस की कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ लगातार जारी है जो कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करने में लगे हुए हैं.

अनलॉक में राजस्थान पुलिस की कार्रवाई

पिछले 24 घंटों में राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत कुल 3683 लोगों का चालान किया गया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों से 4 लाख 35 हजार 799 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है. साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5660 चालान किए गए हैं और 9 लाख 63 हजार 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसके साथ ही प्रीवेंटिव एक्शन में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वाले लोगों से अब तक कुल 86 करोड़ रुपए से अधिक की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है. जिसके तहत पुलिस ने प्रीवेंटिव एक्शन में फुल 46056 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 24 लाख 61 हजार 356 चालान किए गए हैं. वहीं 2 लाख 81 हजार 927 वाहन सीज किए जा चुके हैं.

लापरवाही बरतने वाले लोगों से 46 करोड़ 77 लाख 64 हजार 185 रुपए की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने पर 4 लाख 77 हजार 764 लोगों, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले 23 लाख 50 हजार 644 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं लापरवाही बरतने वाले लोगों से कुल 40 करोड़ 15 लाख 20 हजार 299 रुपए की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.