ETV Bharat / city

जयपुर: वाहनों की फिटनेस बताने वाले फिटनेस सेंटर ही अनफिट, 2 के खिलाफ हुई कार्रवाई - परिवहन विभाग की कार्रवाई

जयपुर में वाहनों की फिटनेस बताने वाले फिटनेस सेंटर ही ही फिट नहीं है. इस बार दो फिटनेस सेंटर की शिकायत परिवहन विभाग तक पहुंची है, जिसके बाद परिवहन विभाग ने दोनों फिटनेस सेंटर को निलंबित भी कर दिया है.

Transport Department Action, जयपुर न्यूज़
जयपुर में 2 वाहन फिटनेस सेंटर के खिलाफ हुई कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 4:37 PM IST

जयपुर. सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों की फिटनेस होना आवश्यक होता है, लेकिन इन दिनों वाहनों की फिटनेस करने वाले फिटनेस सेंटर ही फिट नहीं है. बीते दिनों भी परिवहन आयुक्त रवि जैन ने शाहपुरा फिटनेस सेंटर पर अनियमितता पाए जाने के बाद शाहपुरा पटना सेंटर की मान्यता को रद्द कर दिया गया था. वही एक बार फिर फिटनेस सेंटरों की मनमानी का मामला भी परिवहन विभाग के पास आया है.

पढ़ें: महिलाओं को खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया, दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि परिवहन मुख्यालय में बीते कई दिनों से बिना वाहन के लाए ही उनकी फिटनेस बताने की शिकायत पहुंच रही थी, जिसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन ने सभी फिटनेस सेंटरों के मालिकों से संवाद भी किया गया था. साथ ही सभी फिटनेस सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के लाइव फुटेज भी परिवहन विभाग के सर्वर से जोड़ने की बात कही थी. लेकिन, उसके बाद भी प्रदेश में लगातार संचालित हो रहे फिटनेस सेंटर की शिकायतें परिवहन मुख्यालय तक पहुंच रही है. इस बार दो फिटनेस सेंटर की शिकायत परिवहन विभाग तक पहुंची है, जिसके बाद दोनों फिटनेस सेंटर को परिवहन विभाग ने निलंबित भी कर दिया है.

पढ़ें: जयपुर शहर के सीवरेज सिस्टम को सुधारने के लिए मंगाई जा रही 20 छोटी जेटिंग मशीन

परिवहन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 30 दिन के लिए इन दोनों फिटनेस सेंटर को निलंबित किया गया है. जोधपुर फिटनेस सेंटर और फ्रीडम फिटनेस सेंटर बीकानेर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दोनों जगहों पर ही नियमों की पालना नहीं हो रही थी. परिवहन आयुक्त रवि जैन के निर्देशों के बाद इन दोनों फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई की गई है. वहीं परिवहन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो इस समय जो भी फिटनेस सेंटर नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उन पर आने वाले दिनों में गाज गिर सकती है.

बता दें कि पिछले दिनों में भी परिवहन विभाग की ओर से जांच अभियान चलाकर प्रदेश के आधे से ज्यादा फिटनेस सेंटरों की जांच की गई थी. ऐसे में एक बार फिर परिवहन विभाग फिटनेस सेंटर की जांच करेगा और जहां भी गड़बड़ियां पाई जाएंगी, उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

जयपुर. सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों की फिटनेस होना आवश्यक होता है, लेकिन इन दिनों वाहनों की फिटनेस करने वाले फिटनेस सेंटर ही फिट नहीं है. बीते दिनों भी परिवहन आयुक्त रवि जैन ने शाहपुरा फिटनेस सेंटर पर अनियमितता पाए जाने के बाद शाहपुरा पटना सेंटर की मान्यता को रद्द कर दिया गया था. वही एक बार फिर फिटनेस सेंटरों की मनमानी का मामला भी परिवहन विभाग के पास आया है.

पढ़ें: महिलाओं को खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया, दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि परिवहन मुख्यालय में बीते कई दिनों से बिना वाहन के लाए ही उनकी फिटनेस बताने की शिकायत पहुंच रही थी, जिसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन ने सभी फिटनेस सेंटरों के मालिकों से संवाद भी किया गया था. साथ ही सभी फिटनेस सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के लाइव फुटेज भी परिवहन विभाग के सर्वर से जोड़ने की बात कही थी. लेकिन, उसके बाद भी प्रदेश में लगातार संचालित हो रहे फिटनेस सेंटर की शिकायतें परिवहन मुख्यालय तक पहुंच रही है. इस बार दो फिटनेस सेंटर की शिकायत परिवहन विभाग तक पहुंची है, जिसके बाद दोनों फिटनेस सेंटर को परिवहन विभाग ने निलंबित भी कर दिया है.

पढ़ें: जयपुर शहर के सीवरेज सिस्टम को सुधारने के लिए मंगाई जा रही 20 छोटी जेटिंग मशीन

परिवहन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 30 दिन के लिए इन दोनों फिटनेस सेंटर को निलंबित किया गया है. जोधपुर फिटनेस सेंटर और फ्रीडम फिटनेस सेंटर बीकानेर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दोनों जगहों पर ही नियमों की पालना नहीं हो रही थी. परिवहन आयुक्त रवि जैन के निर्देशों के बाद इन दोनों फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई की गई है. वहीं परिवहन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो इस समय जो भी फिटनेस सेंटर नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उन पर आने वाले दिनों में गाज गिर सकती है.

बता दें कि पिछले दिनों में भी परिवहन विभाग की ओर से जांच अभियान चलाकर प्रदेश के आधे से ज्यादा फिटनेस सेंटरों की जांच की गई थी. ऐसे में एक बार फिर परिवहन विभाग फिटनेस सेंटर की जांच करेगा और जहां भी गड़बड़ियां पाई जाएंगी, उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.