जयपुर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) ने गत माह पूर्व प्रदेश के तमाम पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को उनके निजी वाहनों पर पुलिस का लोगो ना लगाने व पुलिस ना लिखवाने को लेकर निर्देश जारी किए थे. डीजीपी द्वारा निर्देश जारी करने के बावजूद ुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने अपने निजी वाहनों पर से पुलिस का लोगो नहीं हटाया है, जिसको लेकर डीजीपी एमएल लाठर काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी
12 नवंबर को हुई वीडियो कांफ्रेंस के दौरान डीजीपी एमएल लाठर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए तमाम रेंज आईजी और जिला एसपी को निर्देश की पालना कराने के लिए कहा है. इसके बाद अलग-अलग जिलों के एसपी इस संबंध में आदेश जारी कर रहे हैं.
होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) से डीसीपी हेडक्वार्टर अरशद अली ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कमिश्नरेट के तमाम पुलिसकर्मी और अधिकारी जिन्होंने निजी वाहनों पर पुलिस का लोगो रेड/ब्लू पट्टी लगा रखी है, उसे तुरंत हटाने के लिए कहा है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर संबंधित पुलिसकर्मी और अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.
होता है दुरुपयोग
प्रायः यह देखा जाता है कि पुलिसकर्मी या अधिकारी अपने निजी वाहनों पर पुलिस का लोगो लगाते हैं और उन वाहनों का प्रयोग पुलिसकर्मी व अधिकारियों के परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा भी किया जाता है. इसके साथ ही कई बार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी पुलिस का लोगो अपने वाहनों पर लगाकर उसका दुरुपयोग करते हैं. जिसे देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं.