जयपुर. कोटा में बीजेपी नेता एवं विधायक भवानी सिंह राजावत की ओर से पीएचईडी विभाग के अभियंता को जबरन फ्लोराइड युक्त पानी पिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने भी नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को दिखा रहा हूं और इसे राजकार्य में बाधा के रूप में लेता हूं. इस संबंध में जो भी कानूनी रूप से कार्रवाई (Action against Rajawat on forcibly gave fluoride water to ACE) होनी चाहिए, वह की जाएगी. जलदाय मंत्री महेश जोशी ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत में यह बात कही.
भवानी सिंह राजावत पर तंज कसते हुए महेश जोशी ने कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है जो खुद को चर्चाओं में बनाए रखना चाहते हैं. उन्होंने साफ किया कि इस तरह की हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि किसी को कोई शिकायत है तो वह विभाग में बताएं या मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल (Sampark Portal) पर शिकायत करें. एक-एक शिकायत हमारे लिए महत्वपूर्ण है. यदि किसी शिकायत का समाधान नहीं होता है तो उच्च अधिकारियों को बताया जाए. हम किसी को गलती नहीं करने देंगे. यदि कोई गलती करेगा तो उसकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. लेकिन विभाग के अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी है. उन्होंने कहा कि राजावत पहले भी इस तरह की हरकतें करते आए हैं और जनता भी ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी. जोशी ने एक बार फिर जल जीवन मिशन में 90 फीसदी अनुदान (demand of 90 percent subsidy in Jal Jeevan Mission) की मांग दोहराई. उन्होंने कहा वर्तमान में कई ऐसे राज्य हैं जहां कि भौगोलिक परिस्थितियां विषम हैं और उन्हें 90 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. राजस्थान में भी भौगोलिक परिस्थितियां विषम हैं. इसलिए राजस्थान को भी जल जीवन मिशन के लिए 90 फीसदी अनुदान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारे राज्यपाल ने भी केंद्र सरकार से जल जीवन मिशन के लिए 90 फीसदी अनुदान की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राजस्थान से आते हैं. इसलिए मैं मांग करता हूं कि वह लोगों की प्यास को अपनी प्यास समझें और केंद्र सरकार से 90 अनुदान दिलाएं.
जोशी ने कहा कि विभाग में भर्तियां नहीं होने से काम प्रभावित हो रहा है. इसलिए जल्द से जल्द विभाग में भर्तियां भी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पीने के लिए पानी मिले, यही हमारी प्राथमिकता है और जो क्षेत्र बीसलपुर से जुड़े हुए नहीं हैं, उन्हें भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.