जयपुर. प्रियंका गांधी के नजदीकी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर राजस्थान में नेतृत्व सचिन पायलट को देने की बात दोहराई है. आचार्य प्रमोद ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि- 'अशोक गहलोत का वह पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन सचिन पायलट के साथ नाइंसाफी हुई है'.
इसका मतलब साफ है कि आचार्य प्रमोद ने एक बार फिर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से दोहराई है. इससे पहले भी आचार्य प्रमोद लगातार सचिन पायलट को लेकर सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं. हाल ही में जब पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन हुआ, उसके बाद एक बार फिर आचार्य प्रमोद ने राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखा है.
राजेन्द्र चौधरी और आचार्य प्रमोद की मांग
राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी की ओर से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई, तो वहीं आचार्य प्रमोद लगातार यह मांग कांग्रेस आलाकमान से करते आए हैं. अब एक बार फिर उन्होंने यही बात अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से लिखी है.
वहीं, सचिन पायलट और सीपी जोशी के बीच हुई मुलाकात के बाद राजस्थान की सियासी हलकों में काफी हलचल है. हर ओर दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि क्या सचिन पायलट दिल्ली का कोई मैसेज लेकर सीपी जोशी के पास पहुंचे थे?
इन चर्चाओं को फिर मिला बल
सीपी जोशी (CP Joshi) और सचिन पायलट की मुलाकात के बाद राजस्थान में एक बार फिर इन चर्चाओं को बल मिल रहा है कि राजस्थान में नवरात्रि में कैबिनेट विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियां और संगठन विस्तार जैसे वह तमाम काम पूरे कर लिए जाएंगे, जिनका कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लंबे समय से इंतजार है.
कहा जा रहा है कि नवरात्र में ही यह भी तय हो जाएगा कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) को संगठन में राजस्थान या केंद्र कहां जिम्मेदारी दी जाती है. ऐसे में सचिन पायलट राजस्थान के उन तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, जिनका राजस्थान में पूरा होल्ड है और सचिन पायलट उन नेताओं को अब अपने साथ साधने में जुट गए हैं.