जयपुर. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने अफीम की खेती करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 150 पौधे बरामद किए हैं. आरोपी व्यक्ति द्वारा धान और सरसों की फसल के बीच में चोरी-छिपे अफीम की खेती की जा रही थी. पुलिस को काफी लंबे समय से शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में खेत में अफीम की खेती किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी. इस पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शिवदासपुरा थाना इलाके में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए अफीम की खेती का पर्दाफाश किया.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए गेहूं, चावल और सरसों की फसल के बीच में क्यारी बनाकर अफीम की खेती करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मौके पर अफीम के 150 पौधे बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए पौधों को पुलिस द्वारा नष्ट करवाया गया है. साथ ही आरोपी से खेती के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोटा: कपास की बोरियों के बीच गांजे का परिवहन, लगभग 11 लाख कीमत की 72 किलो गांजा जब्त
आरोपी द्वारा पौधे और अफीम का डोडा किन लोगों को बेचा जाता है और उसने अफीम के पौधे की खेती कहां से करनी सीखी. इन तमाम चीजों को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं अफीम की खेती के पीछे और कितने लोगों का हाथ है, इसके बारे में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है.