जयपुर. राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले आरोपी संदीप धाकड़ को गिरफ्तार किया. आरोपी पर अखबार में लड़कियों को पर्सनल असिस्टेंट की नौकरी लगाने, स्कूल में प्रवेश दिलाने, लोन दिलाने और पैकिंग मशीन दिलाने के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है.
आरोपी इससे पहले भी ठगी के मामले में लखनऊ में गिरफ्तार हो चुका है. जिसके बाद ठग ने जमानत पर बाहर आते ही फिर से ठगी का खेल शुरू कर दिया. आरोपी संदीप धाकड़ ने सी स्कीम में फर्जी आईडी और पैन कार्ड से किरायानामा तैयार कर गणेशम एंटरप्राइजेज के नाम से ऑफिस खोलकर अखबारों में नौकरी लगाने, स्कूलों में प्रवेश दिलाने, लोन दिलाने और पैकिंग मशीन दिलाने के मनमोहक विज्ञापन देकर अपने ऑफिस में बुलाकर लोगों से रुपए ऐंठे थे. ठगी करने के बाद ऑफिस बंद कर फरार हो गया था.
पढ़ें. सीरियल किलर शाहरुख गिरफ्तार, दो लोगों की हत्या और दो को किया था जख्मी
आरोपी जयपुर में फर्जी आईडी से किराए से रह रहा था और पहचान छुपाने के लिए लगातार अपना निवास बदल रहा था. आरोपी के कब्जे से कई एटीएम, चेक बुक, ब्लैंक चेक, बैंक पासबुक, करीब 6 सिमकार्ड, 3 मोबाइल और हिसाब किताब की डायरियां बरामद हुई हैं. आरोपी संदीप धाकड़ के बैंक अकाउंट में लाखों का लेनदेन सामने आया है. जिसके संबंध में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
आरोपी संदीप धाकड़ से पूछताछ के दौरान जयपुर समेत देशभर में कई ठगी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपी लखनऊ के नाका थाना में साल 2020 में गिरफ्तार हुआ था, उस मामले में जमानत पर बाहर आया था. जमानत होने के बाद फिर से ठगी करना शुरू कर दिया था. आरोपी के खिलाफ जयपुर के कोतवाली थाने पर पीड़ित संजय जैन ने भी पैकिंग मशीन दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है. जिसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें. सस्ता सोना लेने के लालच में ठगे गए हजारों लोग, ज्वेलर संचालक पैसे लेकर फरार
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़िता रीना सोनी ने भी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि अखबार में नौकरी लगाने का विज्ञापन देखकर मोबाइल नंबर पर फोन किया तो संदीप नाम के व्यक्ति ने सी स्कीम ऑफिस में मिलने बुलाया था. जहां संदीप ने नौकरी लगाने और पीड़िता की बेटी का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाने के नाम पर 65 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद आरोपी संदीप अपना ऑफिस बंद कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी संदीप को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.