ETV Bharat / city

जयपुर: मासूम बच्चे की हत्या करने के मामले में पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी - मासूम हत्या मामला

जयपुर के आमेर थाना इलाके में 11 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक 15 जनवरी को आरोपी ने मासूम बच्चे को पतंग दिलवाने का झांसा देकर करीब 2 किलोमीटर दूर ले गया और एक सूने निर्माणाधीन मकान में हत्या कर कर छुपा दिया था.

police remand, मासूम हत्या मामला, जयपुर न्यूज़
जयपुर में पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:42 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में 11 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां पर न्यायालय ने 2 दिन पुलिस रिमांड पर सौपा है. वहीं, पुलिस ने किडनैप और मर्डर का सीन रीक्रिएट किया है.

पढ़ें: धौलपुर में पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की हत्या, 4 घायल

बता दें कि आरोपी आसिफ ने आमेर थाना इलाके की नाई की थड़ी में ए बकरा कारोबारी के बेटे अरसलान का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर ले जाकर तस्दीक करवाई. आरोपी आसिफ ने बच्चे के पिता से फिरौती मांगने की साजिश रच के अपहरण किया था और बच्चे के हाथ पैर बांध दिए और मुंह को भी कपड़ा ठूंस कर बांध दिया, जिससे बच्चे की जान चली गई. हत्या करने के बाद बच्चे के शव को ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कुंड रोड पर एक अर्ध निर्मित भूखंड में छुपा दिया था. आरोपी के पास मोबाइल नहीं था. इसके चलते आरोपी ने मृतक बच्चे अरसलान की फोटो एक परिचित के मोबाइल में खींच ली, जिससे बाद में उसके पिता को फोटो भेज कर फिरौती वसूल कर सके. आरोपी ने फोटो अपने एक दोस्त को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था.

जयपुर में पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी

पढ़ें: कोटा: 5.8 Kg गांजा और 1.44 लाख रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को पतंग दिलाने के बहाने आरोपी ने बच्चे का अपहरण किया था. पतंग दिलाने का बहाना करके बच्चे को अपने साथ ले गया और हत्या कर दी गई. जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी के निशाने पर कॉलोनी के और भी बच्चे थे. आरोपी जल्द रुपये कमाने के चक्कर में अपराधिक साजिशें रच रहा था. आरोपी ने बच्चे के मुंह में भी कपड़ा ठोक दिया था और हाथ पैर बांध दिए थे. आरोपी ने बच्चे को बंधक बनाकर जिस मकान में छुपाया था, वही बैठकर वो नशा भी करता था. पुलिस ने संदिग्ध लगने पर आरोपी को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में 11 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां पर न्यायालय ने 2 दिन पुलिस रिमांड पर सौपा है. वहीं, पुलिस ने किडनैप और मर्डर का सीन रीक्रिएट किया है.

पढ़ें: धौलपुर में पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की हत्या, 4 घायल

बता दें कि आरोपी आसिफ ने आमेर थाना इलाके की नाई की थड़ी में ए बकरा कारोबारी के बेटे अरसलान का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर ले जाकर तस्दीक करवाई. आरोपी आसिफ ने बच्चे के पिता से फिरौती मांगने की साजिश रच के अपहरण किया था और बच्चे के हाथ पैर बांध दिए और मुंह को भी कपड़ा ठूंस कर बांध दिया, जिससे बच्चे की जान चली गई. हत्या करने के बाद बच्चे के शव को ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कुंड रोड पर एक अर्ध निर्मित भूखंड में छुपा दिया था. आरोपी के पास मोबाइल नहीं था. इसके चलते आरोपी ने मृतक बच्चे अरसलान की फोटो एक परिचित के मोबाइल में खींच ली, जिससे बाद में उसके पिता को फोटो भेज कर फिरौती वसूल कर सके. आरोपी ने फोटो अपने एक दोस्त को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था.

जयपुर में पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी

पढ़ें: कोटा: 5.8 Kg गांजा और 1.44 लाख रुपये के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को पतंग दिलाने के बहाने आरोपी ने बच्चे का अपहरण किया था. पतंग दिलाने का बहाना करके बच्चे को अपने साथ ले गया और हत्या कर दी गई. जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी के निशाने पर कॉलोनी के और भी बच्चे थे. आरोपी जल्द रुपये कमाने के चक्कर में अपराधिक साजिशें रच रहा था. आरोपी ने बच्चे के मुंह में भी कपड़ा ठोक दिया था और हाथ पैर बांध दिए थे. आरोपी ने बच्चे को बंधक बनाकर जिस मकान में छुपाया था, वही बैठकर वो नशा भी करता था. पुलिस ने संदिग्ध लगने पर आरोपी को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.