जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भू-माफिया को गिरफ्तार किया (Accused released double lease deeds arrested) है. पुलिस ने रविवार को आरोपी सोहनलाल शर्मा को गिरफ्तार किया है जिसने जमीन के डबल पट्टे जारी कर धोखाधड़ी की थी. मालवीय नगर थाना अधिकारी धर्मराज चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह के मुताबिक 9 जनवरी, 2022 को पीड़ित अशोक कुमार तांबी ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सीताराम शर्मा और सोहनलाल शर्मा की फर्म भीमाशंकर लैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और नागेश्वर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सृजित स्कीम श्रीराम सिटी और श्रीराम सिटी-4 में 20 प्लॉट खरीदे थे. 20 प्लाट पट्टे के जरिए एक करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदे गए थे. सीताराम शर्मा और सोहनलाल शर्मा पिता पुत्र हैं. आरोपियों ने प्लॉटों की पूरी राशि प्राप्त करने के बाद पट्टे उपलब्ध करवाए थे.
पढ़ें: फर्जीवाड़ा: चौमूं में भूमाफियाओं ने करोड़ों की जमीन हड़प कर बसाई कॉलोनी
पीड़ित को पट्टा बेचान करने के बाद प्लाटों को अन्य लोगों को भी बेचकर अलग से पट्टे जारी कर दिए गए (Fraud in lease deed in Jaipur) थे. पुलिस की स्पेशल टीम की पड़ताल में सामने आया कि पिता-पुत्र ने मिलकर पीड़ित को प्लाट बेचकर उन प्लाटों को दोबारा से अन्य लोगों को भी बेच कर धोखाधड़ी की थी. आरोपी सीताराम शर्मा और सोहनलाल शर्मा के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया. मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. वांछित आरोपियों की तलाश के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा और एसीपी मालवीय नगर देवी सहाय के निर्देशन में मालवीय नगर थाना अधिकारी धर्मराज चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पढ़ें: अजमेर में भू-माफिया का आतंक...मारपीट कर जमीन हड़पने की कोशिश
पुलिस की स्पेशल टीम ने वांछित आरोपी सोहनलाल शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के कई प्रकरण दर्ज हैं. वही आरोपी सीताराम शर्मा की तलाश की जा रही है. फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.