जयपुर. रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने बुधवार को परीक्षा से पहले पेपर प्राप्त करने वाली एक युवती सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused of getting REET paper before exam arrested) है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने नागौर के कोतवाली थाना निवासी चंदन राम और फलोदी जोधपुर निवासी समता विश्नोई को गिरफ्तार किया है.
दोनों ही आरोपियों ने जोधपुर में रीट परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र अन्य आरोपियों के साथ परीक्षा से पूर्व प्राप्त किया था. रीट पेपर लीक प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी कुल 48 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय लाया गया है. जहां इनसे पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
पढ़ें: REET Paper Leak Case: रीट पेपर लीक होना गंभीर, हर दोषी के खिलाफ हो कार्रवाई: हाईकोर्ट
बता दें कि 26 सितंबर, 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया. परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट व्यक्ति राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर लीक किया और 1.25 करोड़ रुपए में डील कर उदाराम विश्नोई को बेचा. उदाराम ने यह पेपर आगे डील कर भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को भेजा और वहां से यह प्रश्न पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों तक पहुंचाए गए. प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई.