जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में आरोपी राजेंद्र प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 अवैध देशी पिस्टल, 6 मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक अवैध हथियारों का प्रयोग कर अपराध करने वाले अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. सभी थाना अधिकारियों को ऑपरेशन आग के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसकी पालना में एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया के निर्देशन में रामनगरिया थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र में लापरवाही की हद...दुनिया देखने से पहले ही बंद हो गई आंखें
पुलिस की टीम ने रामनगरिया थाना इलाके में कुंदनपुरा रेलवे फाटक के पास आरोपी राजेंद्र प्रसाद चौधरी उर्फ राजू चौधरी को पकड़कर उसके कब्जे से 3 अवैध देशी पिस्टल, 6 मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल रामनगरिया थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.