जयपुर. राजधानी जयपुर में मोबाइल लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ रही है. इसके साथ ही वाहन चोरी के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूट के मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सिंह सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के मुताबिक जालूपुरा थाने में पीड़ित ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार 24 जुलाई को जालूपुरा थाना इलाके में न्यू कॉलोनी के पास पीड़ित मोबाइल पर बात कर रहा था. मोबाइल पर बात करते समय पीछे से एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और मोबाइल छीन कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में गहलोत सरकार लाएगी विश्वास मत प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक को लेकर सस्पेंस
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जालूपुरा थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट के मामले में आरोपी विशाल धोबी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कानोता थाना इलाके के मालियों के मोहल्ले में रहने वाला है.
आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल और लूट की वारदात में काम ली गई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी के कब्जे से अन्य लूट के मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल जालूपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, कांस्टेबल अविनाश कुमार, चंदनमल और शिवराज शामिल रहे.
जुआ खेलते 8 लोग गिरफ्तार
जयपुर की सदर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से करीब 79 हजार रुपए जुआ राशि भी बरामद की गई है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडीसीबी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में एसीपी सदर नवाब खान और सदर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम को आदर्श नवल बस्ती हसनपुरा के मकान में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी.
यह भी पढ़ें- SPECIAL : चाय का ठेला लगाने वाले याकूब भाटी खुद के खर्चे से कर रहे हैं शहर को सैनिटाइज
सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 8 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राजू, राजेंद्र कुमार, लालचंद, लाला, दिनेश कुमार, सुभाष कुमार, महेंद्र कुमार और पुष्पराज हैं. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तेजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, मनोहर लाल, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, राजवीर और कांस्टेबल गंगाराम शामिल रहा.