जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने दुकान से मोबाइल चोरी करने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी मोहम्मद हासिम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 13 जनवरी को पीड़ित नंदकिशोर शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कोतवाली इलाके में नाटाणीयों के रास्ते में मोबाइल की दुकान से मोबाइल चोरी हो गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लाने में बाड़मेर की टीम ने रचा इतिहास, 24 घंटे में तय किया 1200 किलोमीटर का सफर
एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा के निर्देशन में कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित करके पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता पर संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद हासिम की पहचान कर उससे पूछताछ की गई, तो चोरी की वारदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हासिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जुआ खेलते हुए चार आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4630 रुपए जुआ की राशि भी बरामद की है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में आरोपी फईम, अहसान, दिलशाद और जिशान को गिरफ्तार किया है. एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा और गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जुआ राशि के साथ ताश पत्तियां भी बरामद की है. फिलहाल गलता गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई
राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 विदेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. जवाहर सर्किल थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए विदेशी नागरिकों से मादक पदार्थ कोकीन बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों विदेशी युवक तंजानिया के बताए जा रहे हैं. दोनों विदेशी युवक अवधि पार वीजा से अवैध रूप से रह रहे थे. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो शातिर विदेशी नागरिक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने दोनों शातिर विदेशी युवकों को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
11 वर्षीय बच्चा लापता
राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक 11 वर्षीय मासूम बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने थाने में बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. परिजनों के मुताबिक बच्चा पतंग उड़ाते समय घर से अचानक लापता हो गया. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.