ETV Bharat / city

हंसी-मजाक में बात बढ़ी तो दोस्त को मार दिया था चाकू, हत्या के बाद से था फरार...आरोपी गिरफ्तार

दोस्त पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारने के आरोप में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:47 PM IST

आरोपी दोस्त गिरफ्तार,  चाकू से हमला , जयपुर समाचार , youth murder case,  accused friend arrested , knife attack,  Jaipur News
आरोपी दोस्त गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट इलाके में युवक को उसके दोस्त ने ही चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी रामजाने को गिरफ्तार किया है. 6 जुलाई को वारदात के बाद से वह फरार था. गलता गेट इलाके में रामजाने और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसपर रामजाने ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया था.

चाकूबाजी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी रामजाने की तलाश कर रही थी. पुलिस ने रामजाने को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन पुलिस रिमांड पर दिया है.

आरोपी दोस्त गिरफ्तार

पढ़ें: Viral Video: बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद ने बताया कि 6 जुलाई को शाम के समय मृतक युवक की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक युवक ने उसके बेटे को चाकू मार दिया. परिजनों ने घायल अवस्था में युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या के मामले में गलता गेट थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चाकू को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के मुताबिक आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे. दोनों के बीच 6 जुलाई को हंसी मजाक चल रहा था. लेकिन किसी बात पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. इस बीच धक्का-मुक्की होने लगी और बात गालीगलौज तक पहुंच गई. गाली गलौज होने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. एक बार तो लोगों ने समझाइश कर दोनों को अलग कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी रामजाने चाकू लेकर आ गया और दोस्त के घोंप दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.

पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. गलता गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट इलाके में युवक को उसके दोस्त ने ही चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी रामजाने को गिरफ्तार किया है. 6 जुलाई को वारदात के बाद से वह फरार था. गलता गेट इलाके में रामजाने और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसपर रामजाने ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया था.

चाकूबाजी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी रामजाने की तलाश कर रही थी. पुलिस ने रामजाने को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन पुलिस रिमांड पर दिया है.

आरोपी दोस्त गिरफ्तार

पढ़ें: Viral Video: बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद ने बताया कि 6 जुलाई को शाम के समय मृतक युवक की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक युवक ने उसके बेटे को चाकू मार दिया. परिजनों ने घायल अवस्था में युवक को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या के मामले में गलता गेट थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चाकू को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के मुताबिक आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे. दोनों के बीच 6 जुलाई को हंसी मजाक चल रहा था. लेकिन किसी बात पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. इस बीच धक्का-मुक्की होने लगी और बात गालीगलौज तक पहुंच गई. गाली गलौज होने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. एक बार तो लोगों ने समझाइश कर दोनों को अलग कर दिया था, लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी रामजाने चाकू लेकर आ गया और दोस्त के घोंप दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.

पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. गलता गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.