जयपुर. राजधानी के आमेर थाना पुलिस ने दसवीं कक्षा की छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मैसेज करने के मामले में पुलिस ने आरोपी रवि शर्मा को गिरफ्तार किया है.
पढे़ं: कोटा में मानवता हुई शर्मसार, जेके लोन अस्पताल के बाथरूम में मिला भ्रूण
पुलिस के मुताबिक छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर अश्लील और गंदे मैसेज किए जा रहे हैं. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. साइबर शाखा के सहयोग से फर्जी फेसबुक आईडी का आईपी एड्रेस प्राप्त करके मोबाइल धारक रवि शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वडीसीपी नॉर्थ देशमुख पारिस अनिल और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी शिव नारायण के नेतृत्व में कार्रवाई की गई
कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा
राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने छापे के दौरान हुक्का पीते हुए पाए जाने पर युवक-युवतियों के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे. पुलिस ने मौके से दो दर्जन हुक्का, फ्लेवर के डिब्बे, तंबाकू, चिलम, पाइप समेत अन्य हुक्का उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले में कैफे मैनेजर अनिरुद्ध सिंह को गिरफ्तार किया है. जवाहर सर्किल थाना अधिकारी नेमीचंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढे़ं: जयपुर: पुलिस ने 12 घंटे में किया मानसरोवर थाने इलाके में हुए मर्डर केस का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में जयशिव शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक व्यक्ति से बाइक और मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी के साथ वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.