जयपुर. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. तौकते चक्रवात गोवा के तट से टकरा चुका है. कर्नाटक में भारी बारिश देखने को मिली है. अब यह गुजरात की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई हिस्सों में तौकते का जबरदस्त असर भी देखा जा रहा है. मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन और बिजली की सप्लाई बाधित ना हो, इस दिशा में भी लगातार कदम उठाये जा रहे हैं.
पढे़ं: तौकते चक्रवात : राजस्थान के सभी जिलों में अलर्ट, कलेक्टर्स को चौकस रहने का निर्देश
कई जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तौकते चक्रवात का राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में ज्यादा असर देखने को मिलेगा. क्योंकि यह हिस्से गुजरात से सटे हुए हैं.
18 मई को भारी बारिश का अलर्ट
उदयपुर, पाली, जालोर, राजसमंद, सिरोही और डूंगरपुर जिलों में 18 मई को भारी बारिश का रेड अलर्ट है. इन जिलों में तेज बारिश के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट वाले जिलों में 200 एमएम बारिश होने की बात कही है.
कई जिलों में 48 घंटे के लिए अलर्ट
जोधपुर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, अजमेर, बांसवाड़ा, जयपुर, अलवर, कोटा, दौसा सहित कई जिलों में अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की बात कही है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने रविवार को सभी जिला कलेक्टर्स के साथ मीटिंग की थी. जिसमें सिविल डिफेंस की टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे.
अस्पतालों में बिजली, ऑक्सीजन का इंतजाम
अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे. तापमान की बात की जाए तो लगातार प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी जयपुर के तापमान में भी करीब 6 से 7 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. बीते 24 घंटों में उदयपुर और कोटा में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई है.