ETV Bharat / city

ज्योतिष के अनुसार इस तारीख से खत्म होगा Corona virus का प्रकोप - according to astrology

कोरोना वायरस के प्रकोप से आमजन में भय की स्थिति पैदा हो गयी है. जहां चिकित्सक इसके इलाज में जुटे हैं. वहीं अब ज्योतिष भी इस वायरस का आंकलन कर रहे हैं.

jaipur news  according to astrology  corona virus will end from this date
इस तारीख से खत्म होगा Corona virus का प्रकोप
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर. ज्योतिषियों की माने तो 30 मार्च से बृहस्पति अपनी नीच राशि में प्रवेश करेंगे, जहां शनिदेव पहले से ही बैठे हैं. आठवें भाव में मंगल और केतु अंगारक दोष बना रहे हैं.

इस तारीख से खत्म होगा Corona virus का प्रकोप

ग्रहों के प्रभाव के परिणाम स्वरूप आमजन मानस को अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ेंगे. दिन के बजाय रात में कोरोना वायरस का असर ज्यादा रहेगा. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ेगा, इसके प्रभाव में कटौती होनी शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर की बेटी अल्माटी Airport पर फंसी, विधवा मां मदद के लिए PM मोदी सहित कई नेताओं से लगाई गुहार

13 अप्रैल से सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे तो कोरोना वायरस का अंत शुरू होगा. इसके लिए हर व्यक्ति को अपना चंद्र और बृहस्पति शुभ स्थिति में रखने की आवश्यकता होगी. ज्योतिषी की गणना के अनुसार शनि इस महामारी का कारक है. इसके अलावा चंद्रमा इस बीमारी को फैलाने में अपनी भूमिका निभा रहा है. क्योंकि समुद्र और समुद्र से संबंधित चीजों के लिए चंद्रमा उत्तरदाई है. साथ ही मंगल और केतु भी गुरु के साथ धनु राशि में बैठे हैं. जो कि इस स्थिति को गंभीर बना रहे हैं. लेकिन 22 मार्च 2020 को जब मंगल शनि की राशि मकर में प्रवेश करेगा तो परिस्थितियों और भी गंभीर हो सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना असर: भीलवाड़ा लॉक डाउन...अजमेर, नागौर में भी लॉक डाउन का 70 फीसदी असर

देवगुरु बृहस्पति कोरोना वायरस इस महीने की 30 मार्च को राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक गुरु का राशि परिवर्तन इस महामारी का काल बन सकता है. बृहस्पति का मकर में प्रवेश शनि मंगल के इस प्रकोप को खत्म करेगा. शनि बृहस्पति की युति इस महामारी को कमजोर कर देगी. वहीं 4 मई 2010 को जब मंगल मकर से कुंभ राशि में जाएगा. तब इस वायरस का प्रभाव बहुत ही कम हो जाएगा.

जयपुर. ज्योतिषियों की माने तो 30 मार्च से बृहस्पति अपनी नीच राशि में प्रवेश करेंगे, जहां शनिदेव पहले से ही बैठे हैं. आठवें भाव में मंगल और केतु अंगारक दोष बना रहे हैं.

इस तारीख से खत्म होगा Corona virus का प्रकोप

ग्रहों के प्रभाव के परिणाम स्वरूप आमजन मानस को अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ेंगे. दिन के बजाय रात में कोरोना वायरस का असर ज्यादा रहेगा. लेकिन जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ेगा, इसके प्रभाव में कटौती होनी शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर की बेटी अल्माटी Airport पर फंसी, विधवा मां मदद के लिए PM मोदी सहित कई नेताओं से लगाई गुहार

13 अप्रैल से सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे तो कोरोना वायरस का अंत शुरू होगा. इसके लिए हर व्यक्ति को अपना चंद्र और बृहस्पति शुभ स्थिति में रखने की आवश्यकता होगी. ज्योतिषी की गणना के अनुसार शनि इस महामारी का कारक है. इसके अलावा चंद्रमा इस बीमारी को फैलाने में अपनी भूमिका निभा रहा है. क्योंकि समुद्र और समुद्र से संबंधित चीजों के लिए चंद्रमा उत्तरदाई है. साथ ही मंगल और केतु भी गुरु के साथ धनु राशि में बैठे हैं. जो कि इस स्थिति को गंभीर बना रहे हैं. लेकिन 22 मार्च 2020 को जब मंगल शनि की राशि मकर में प्रवेश करेगा तो परिस्थितियों और भी गंभीर हो सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना असर: भीलवाड़ा लॉक डाउन...अजमेर, नागौर में भी लॉक डाउन का 70 फीसदी असर

देवगुरु बृहस्पति कोरोना वायरस इस महीने की 30 मार्च को राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक गुरु का राशि परिवर्तन इस महामारी का काल बन सकता है. बृहस्पति का मकर में प्रवेश शनि मंगल के इस प्रकोप को खत्म करेगा. शनि बृहस्पति की युति इस महामारी को कमजोर कर देगी. वहीं 4 मई 2010 को जब मंगल मकर से कुंभ राशि में जाएगा. तब इस वायरस का प्रभाव बहुत ही कम हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.