जयपुर. अशोक गहलोत द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसीबी के कार्यों की समीक्षा बैठक की जाएगी. समीक्षा बैठक के लिए एसीबी मुख्यालय से डीजी आलोक त्रिपाठी सीएमआर जाएंगे और इसके साथ ही एसीबी मुख्यालय के तमाम आला अधिकारी वीसी के जरिए समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. राजस्थान एसीबी के जिला स्तर के तमाम अधिकारी वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में अपने-अपने जिलों के कार्यों की रिपोर्ट पेश करेंगे.
समीक्षा बैठक के बाद एसीबी मुख्यालय में डीजी आलोक त्रिपाठी द्वारा क्राइम मीटिंग ली जाएगी. मंगलवार दोपहर 1:30 बजे एसीबी मुख्यालय में क्राइम मीटिंग शुरू होगी. जिसमें पूरे जिले के चौकी प्रभारी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे. वीसी में डीजी आलोक त्रिपाठी के साथ ही एडीजी दिनेश एमएन और एसपी योगेश दाधीच सहित तमाम आला अधिकारी एसीबी मुख्यालय से जुड़ेंगे.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ में जिला परिवहन अधिकारी चढ़ा एसीबी के हत्थे, 5 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
क्राइम मीटिंग में सभी जिला स्तर के अधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा और प्रत्येक जिले में जनवरी से लेकर सितंबर माह तक ट्रैप की कितनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और कितनों में चालान पेश किया गया है. साथ ही कितने मामले पेंडिंग चल रहे हैं इस पर विचार विमर्श किया जाएगा.